एशियन पेंट्स डीलरशिप के नाम पर 7.49 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर FIR

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (12/12/2025): नोएडा–ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में एक नया ठगी प्रकरण उजागर हुआ है, जिसमें एशियन पेंट्स लिमिटेड के नाम पर डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर एक कारोबारी परिवार से लाखों रुपये ऐंठ लिए गए। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम तिलपता निवासी राजकुमार की ओर से दायर शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर, जनरल मैनेजर, मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा पंजीकृत किया है।

राजकुमार के अनुसार उनकी पत्नी एशियन पेंट्स की अधिकृत डीलर बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने कंपनी की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आवेदन भेजा था। शिकायत के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 को उनकी पत्नी को कंपनी की ओर से डीलरशिप प्रक्रिया शुरू होने की सूचना वाला ईमेल प्राप्त हुआ। इसके बाद खुद को ‘रिलेशनशिप मैनेजर’ बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर 4,999 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर जमा कराने को कहा।

शिकायत में कहा गया है कि 9 अप्रैल को एक ईमेल उनकी पत्नी को भेजा गया, जिस पर कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ अमित सिंघल का नाम अंकित था। इस पत्र में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की डीलरशिप स्वीकृत होने का दावा करते हुए 4 लाख रुपये सिक्योरिटी अमाउंट कंपनी के बैंक खाते में जमा करने को कहा गया। राजकुमार ने 10 अप्रैल को पूरा पैसा दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।

राजकुमार का आरोप है कि धनराशि जमा कराने के बाद जब उन्होंने माल की सप्लाई की जानकारी चाही तो उनसे 10 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे गए। विरोध जताने पर कथित कंपनी प्रतिनिधियों ने रकम घटाकर 3 लाख रुपये और जमा करने पर तुरंत माल भेजने की बात कही। भरोसा कर पीड़ित ने 3 लाख रुपये और भेज दिए।

राजकुमार का कहना है कि कुल 7,49,999 रुपये ट्रांसफर करने के बावजूद न तो किसी प्रकार का समझौता पत्र मिला और न ही स्टॉक की सप्लाई की गई। उलटा, जब भी वह कॉल कर प्रगति पूछते, उनसे नई मांगें रखी जातीं। इसी दौरान उन्हें शक हुआ कि कंपनी के नाम पर किसी संगठित गिरोह द्वारा ठगी की जा रही है।

पीड़ित के अनुसार, सबसे पहले उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की, इसके बाद सूरजपुर थाने में भी आवेदन दिया, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई नहीं दिखी। इसके चलते उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।

थाना सूरजपुर प्रभारी का कहना है कि मामला अदालत के निर्देश पर दर्ज किया गया है और अब ईमेल, मोबाइल नंबर, बैंक खातों तथा अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उपयोग किए गए संपर्क माध्यम वास्तव में कंपनी से जुड़े थे या किसी ने एशियन पेंट्स के नाम का गलत इस्तेमाल कर ग्रेटर नोएडा के निवासियों को निशाना बनाया। जांच अधिकारियों के अनुसार, बैंक ट्रांजेक्शन और सर्वर लॉग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह धोखाधड़ी किसी बाहरी गिरोह की करतूत है या कंपनी के अंदर बैठे किसी कर्मचारी की मिलीभगत से अंजाम दी गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।