दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सत्यम वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater Noida News (12/12/2025): आज शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केपी-III, ग्रेटर नोएडा के परिसर में सत्यम वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि जी.बी. नगर भाजपा अध्यक्ष
अभिषेक शर्मा और टेन न्यूज नेटवर्क फाउंडर गजानन माली रहे।

विशेष अतिथि ज़िला मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह, ज़िला महिला मुक्ति मोर्चा, जी.बी. नगर मुकेश भाटी के साथ-साथ अकादमिक डायरेक्टर राहुल सर, डायरेक्टर कंचन कुमारी, प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा, अधिकारियों, टीमों और छात्रों के हार्दिक स्वागत के साथ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभावशाली ड्रिल प्रदर्शन और ऊर्जावान जुम्बा प्रस्तुति के साथ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा बैटन प्रज्वलन ने एकता और खेल भावना का प्रतीक प्रस्तुत किया, जिसके बाद शपथ ग्रहण और डायरेक्टर मैम द्वारा खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घोषण किया।

छात्रों ने फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज और टेबल टेनिस जैसे विभिन्न खेलों में भाग लेकर रोमांच और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाया।

प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के साथ निम्नलिखित परिणाम घोषित किए गए:
बास्केटबॉल (बालक वर्ग) में Aster A, Noida Extn ने प्रथम स्थान, Father Agnel ने द्वितीय स्थान तथा Aster C, Noida Extn ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) में Father Agnel प्रथम, Holy Public School द्वितीय तथा Aster A, Noida Extn तृतीय स्थान पर रहे।
फुटबॉल में Aster A, Greater Noida विजेता रहा, Aster B, Greater Noida उपविजेता तथा DWPS, KP-III, Greater Noida तृतीय स्थान पर रहा।
शतरंज (सीनियर वर्ग) में DWPS, KP-III, Greater Noida ने प्रथम तथा Vanasthali Public School ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शतरंज (जूनियर वर्ग) में Vanasthali Public School की टीमों ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किए।
टेबल टेनिस (T.T.) में Aster, Noida Extn ने सभी तीनों स्थान—प्रथम, द्वितीय और तृतीय—अपने नाम किए।
दिन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह प्रतियोगिता फिटनेस, टीमवर्क और सकारात्मक खेल भावना को बढ़ावा देने में सफल रही और सभी के लिए एक यादगार अनुभव बनी।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।