नोएडा (21 मार्च, 2025): नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि टायर चोर गिरोह इलाके में सक्रिय है, जिसके बाद दादरी रोड शशि चौक कट पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार आई, जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार रुकने के बजाय तेजी से भागने लगे।
पुलिस ने जब पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख सेक्टर-42 के जंगल की तरफ भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल, मोहम्मद वाकिर उर्फ समीर और अब्दुल गनी उर्फ राजू के रूप में हुई है। मोहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल गाजियाबाद का रहने वाला है और पहले भी कई बार टायर चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं, मोहम्मद वाकिर उर्फ समीर शालीमार गार्डन, गाजियाबाद का निवासी है और अब्दुल गनी उर्फ राजू मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जो फिलहाल नोएडा में किराये के मकान में रह रहा था।
तीनों पर नोएडा, गाजियाबाद और मुंबई समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। मौके से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की क्रेटा कार और चार चोरी किए गए टायर बरामद हुए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।