नोएडा (21 मार्च 2025): इनर व्हील क्लब नोएडा सिटी की पूर्व अध्यक्ष मंजु सूद को जैनेसिस ग्लोबल स्कूल, नोएडा ने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को ईको-फ्रेंडली “ईकोब्रिक्स” बनाने की प्रक्रिया भी सिखाई।
मंजु सूद ने बताया कि ईकोब्रिक्स बनाने के लिए खाली प्लास्टिक की बोतलों में प्लास्टिक कचरे जैसे चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट के रैपर्स, दूध-दही की थैलियां, और अन्य प्लास्टिक पन्नियां ठूंस-ठूंसकर भरी जाती हैं। ये ईकोब्रिक्स बेंच, स्टूल, ट्री गार्ड, यहाँ तक कि दीवारें बनाने में भी उपयोगी होती हैं। उन्होंने बताया कि बड़े प्लास्टिक कचरे, जैसे टूटी-फूटी मेज, कुर्सियां, बाल्टियां, मग, और पेय पदार्थों की खाली बोतलों को भी रिसाइकिल करके फर्नीचर, गमले, पेन स्टैंड, ट्रे और कोस्टर्स बनाए जा सकते हैं।
प्लास्टिक कचरे के सही प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए, मंजु सूद ने ‘बिस्लरी बॉटल फॉर चेंज’ अभियान के तहत अपने सेक्टर-14 क्षेत्र से 400 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और इसके बदले में एक तीन-सीटर बेंच प्राप्त कर जैनेसिस ग्लोबल स्कूल को भेंट की। स्कूल ने अपनी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एग्जीबिशन में इस बेंच को प्रदर्शित किया, जिसे सभी ने सराहा।
मंजु सूद के इस प्रयास से छात्रों को प्लास्टिक कचरे के पुनः उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता मिली। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने इस पहल की प्रशंसा की और भविष्य में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए और भी प्रयास करने का संकल्प लिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।