नई दिल्ली (19 मार्च 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) द्वारा दर्ज की गई FIR को राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार से ज्यादा राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।
प्रियंका कक्कड़ ने सवाल उठाया कि अगर केंद्र सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, तो वह इसे कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दे सकती थी? उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार जानबूझकर AAP नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रही है ताकि उनकी छवि खराब की जा सके। AAP नेता ने दावा किया कि अब तक BJP ने AAP नेताओं के खिलाफ कई जांचें करवाईं, लेकिन एक भी मामला ऐसा नहीं साबित हुआ, जिसमें भ्रष्टाचार के ठोस सबूत मिले हों। उन्होंने कहा, “आज तक उन्होंने (BJP) हमारे (AAP) खिलाफ कितनी ही कार्रवाई और जांच करवाई, लेकिन एक चवन्नी का प्रमाण भी नहीं मिला और आगे भी नहीं मिलेगा, क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।”
ACB की कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित
कक्कड़ ने आरोप लगाया कि ACB जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर BJP विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और BJP की इन रणनीतियों का जवाब चुनावों में देगी। AAP नेता ने कहा कि BJP को अपनी जांच एजेंसियों का सही उपयोग करना चाहिए और असली अपराधियों को पकड़ना चाहिए, न कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाना चाहिए। उन्होंने इसे सार्वजनिक धन की बर्बादी करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले की भावना से नहीं बल्कि न्याय के लिए होना चाहिए।
AAP नेताओं ने इस मुद्दे पर BJP पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां की जा रही हैं। सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामले में आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल राजनीतिक गलियारों में यह मामला गरमाया हुआ है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।