गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने जनशिकायत निस्तारण में मारी बाजी, मिला A+ रैंक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 मार्च, 2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड और आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण में प्रदेशभर में शीर्ष स्थान हासिल किया है। फरवरी 2025 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने सभी कमिश्नरेट्स में पहला और सभी जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में गौतमबुद्धनगर के 20 थानों ने प्रथम रैंक प्राप्त की है। खास बात यह है कि कमिश्नरेट पिछले छह महीनों से प्रदेश में लगातार शीर्ष स्थान बनाए हुए है।

आईजीआरएस पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रदेश के नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के जरिए आम लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों से मिले फीडबैक के आधार पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 100% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि नागरिक संतुष्टि के मामले में 94% अंक मिले हैं। यह पुलिस द्वारा शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में पुलिस विभाग की 52 अलग-अलग श्रेणियों की समीक्षा की जाती है, जिनमें पीआरवी रिस्पांस टाइम, महिला अपराध, अनुसूचित जाति व जनजाति से जुड़े अपराधों पर कार्रवाई, वांछित अपराधियों की धरपकड़, चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जाती है। इस निरंतर निगरानी और प्रभावी रणनीति के चलते गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा और बेहतर पुलिसिंग के लिए इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।