ग्रेटर नोएडा (15 मार्च 2025): देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, और ग्रेटर नोएडा भी इस रंगीन उत्सव से अछूता नहीं रहा। पूरे शहर में उल्लास, प्रेम और रंगों की बारिश हुई, जिससे हर गली और मोहल्ला होली के रंग में सराबोर नजर आया।
ग्रेटर नोएडा, जिसे चौड़ी-चौड़ी सड़कों, हरियाली और सुंदरता के लिए जाना जाता है, होली के दिन एक अलग ही रंग में रंगा नजर आया। शहर के प्रमुख स्थान जैसे परी चौक, जगत फार्म, रामपुर मार्केट, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, अल्फा-2 और ऐच्छर मार्केट में रंगों की धूम देखने को मिली। आम दिनों में व्यस्त रहने वाली ये जगहें होली के दिन पूरी तरह से खाली नजर आईं, क्योंकि लोग अपने घरों और सोसाइटियों में रंगों के साथ मस्ती कर रहे थे।

शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल, वेनिस मॉल, ओमेक्स मॉल आदि सहित अधिकांश बाजार, रेस्टोरेंट और दुकानों ने होली के अवसर पर अपने दरवाजे बंद रखे। वहीं, सार्वजनिक यातायात सेवाएं भी ठप रहीं, और लोग अपने निजी वाहनों का उपयोग कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे।

सबसे अच्छी बात यह रही कि ग्रेटर नोएडा में होली के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। शहरवासियों ने बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाई और आपसी प्रेम व भाईचारे की मिसाल पेश की।

होली के इस पावन पर्व ने ग्रेटर नोएडा में खुशियों की ऐसी छटा बिखेरी, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। रंगों के इस त्योहार ने न केवल शहर को जीवंत कर दिया बल्कि लोगों के दिलों में नई ऊर्जा और उमंग का संचार भी किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।