दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी से रेड लाइन की रफ्तार थमी, यात्री हुए परेशान!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 मार्च 2025):  दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा) पर आज सुबह ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। कारण था सीलमपुर और वेलकम मेट्रो स्टेशनों के बीच बीती रात सिग्नलिंग केबल की चोरी। इस घटना के चलते मेट्रो को सुबह से दोपहर 12:21 बजे तक प्रभावित हिस्से (मानसरोवर पार्क से सीलमपुर) में सिर्फ 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।

इस धीमी गति का असर पूरी रेड लाइन पर पड़ा, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, मेट्रो की सुचारू सेवाएं कई किलोमीटर तक फैले केबल नेटवर्क पर निर्भर करती हैं, जो सिग्नलिंग, ट्रैक्शन, टेलीकम्युनिकेशन और बिजली आपूर्ति जैसी जरूरी सुविधाओं को संभालता है।

रिपेयर करना चुनौतीपूर्ण

सर्विस टाइम के दौरान इन केबल्स को बदलना एक मुश्किल काम है, क्योंकि मेट्रो हर 3-5 मिनट में चलती है। हालांकि, डीएमआरसी ऐसे मामलों में आपातकालीन उपाय अपनाकर जल्दी से जल्दी मरम्मत करने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार मरम्मत का काम रात में ही संभव हो पाता है, जब मेट्रो सेवा बंद होती है।

चोरी रोकने के लिए कदम

डीएमआरसी ने मेट्रो नेटवर्क में लगातार हो रही केबल चोरी को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

1. संभावित चोरी वाले इलाकों में केबल को सीमेंट से ढकना

2. एंटी-थेफ्ट क्लैम्प लगाना

3. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी के विकल्प तलाशना

4. कंटीली तार (कंसर्टिना कॉइल) लगाना

5. केबल ट्रे पर कवर लगाना

89 चोरी की घटनाएं, यात्रियों को हो रही परेशानी

जून 2024 से अब तक मेट्रो के विभिन्न रूटों पर केबल चोरी की 89 घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें 35 ट्रैक्शन केबल, 32 सिग्नलिंग केबल और 22 इलेक्ट्रिकल केबल से जुड़ी हैं। लगातार हो रही चोरी से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डीएमआरसी ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताया है और कानून व्यवस्था से जुड़े विभागों से बातचीत कर इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।