दिल्ली में महिलाओं के मुद्दे पर सियासी घमासान, आतिशी ने बीजेपी को लपेटा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मार्च 2025): दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी (Atishi) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब उन वादों को पूरा करने में असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया और भाजपा की सरकार बनाई, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

आतिशी ने भाजपा के सबसे बड़े वादे का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना का अब तक कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी, लेकिन अभी तक इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साबित हो गया है कि मोदी जी की गारंटी सिर्फ एक जुमला थी।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस योजना को लागू नहीं किया गया तो दिल्ली की महिलाएं खुद को धोखा महसूस करेंगी और शायद भविष्य में भाजपा की चुनावी गारंटियों पर भरोसा करना बंद कर देंगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने जनता को गुमराह किया हो। इससे पहले भी कई चुनावों में झूठे वादों के दम पर वोट बटोरे गए हैं।

इसके अलावा, आतिशी ने भाजपा के एक और महत्वपूर्ण वादे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि होली और दिवाली पर हर महिला को एक मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। होली अब तीन दिन बाद है, लेकिन अब तक किसी भी महिला को यह नहीं बताया गया कि उन्हें मुफ्त सिलेंडर कब और कैसे मिलेगा? उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि क्या यह वादा भी सिर्फ चुनावी जुमला था?

आतिशी ने भाजपा से मांग की कि वह जल्द से जल्द इन योजनाओं को लागू करे और महिलाओं को उनका हक दे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता उसे उसके कामों से ही परखेगी, और अगर वादों को पूरा नहीं किया गया तो जनता अगली बार भाजपा को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी।

दिल्ली में इन मुद्दों को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार भाजपा पर दबाव बना रहा है, जबकि भाजपा की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई ठोस जवाब नहीं आया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इन वादों को पूरा करती है या फिर विपक्ष के आरोपों को लेकर कोई नया तर्क देती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।