दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी में लगी आग, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मार्च 2025): दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एजीसीआर एन्क्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें तीन मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा करीब सवा दो बजे हुआ, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मलबे से मिले तीन जले हुए शव

दमकल कर्मियों ने जब आग बुझाने के बाद झुग्गी के मलबे को हटाया तो वहां से तीन पुरुषों के जले हुए शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान 34 वर्षीय जग्गी कुमार (बांदा, यूपी), 36 वर्षीय श्याम सिंह (औरैया, यूपी) और 35 वर्षीय कांता प्रसाद (औरैया, यूपी) के रूप में हुई। ये सभी मजदूर थे और एक ही टेंट में रहते थे। बताया जा रहा है कि टेंट के अंदर कूलर स्टैंड पर डीजल की एक डिब्बी रखी थी, जिससे आग और तेजी से फैली।

भागने की कोशिश में तीनों की जान गई

टेंट में सो रहे नितिन सिंह (32) नामक मजदूर ने किसी तरह जान बचाई। उसने बताया कि जब आग लगी, तो श्याम सिंह ने सबसे पहले उसे जगाया और सभी को सावधान किया। टेंट का गेट बाहर से ताले से बंद था, जिसे खोलने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटों और धुएं की वजह से कोई बाहर नहीं निकल सका। नितिन किसी तरह टेंट से भागने में सफल रहा, लेकिन जग्गी, श्याम सिंह और कांता आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर के फटने की भी सूचना है, जिससे आग और भयावह हो गई।

पुलिस जांच में जुटी, मजदूरों के बयान दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। इस घटना में बचने वाले नितिन सिंह के अलावा अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग डीजल से भड़की होगी, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।

झुग्गीवासियों में दहशत, मदद की गुहार

इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। झुग्गी में रहने वाले अन्य लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मजदूरों की अस्थायी बस्तियों में आग की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन उचित सुरक्षा उपाय न होने से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और झुग्गी में रहने वालों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान की मांग उठ रही है। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।