गौतमबुद्ध नगर को सीएम योगी ने विकास योजनाओं एवं प्रकल्पों की दी बड़ी सौगात
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (09 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गौतमबुद्ध नगर को बड़ी सौगात दी और किया कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ । 8 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने एनटीपीसी दादरी परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया । जनपद की 1467 करोड़ रुपए की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, पुल, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक नीति के तहत 14 औद्योगिक इकाइयों को अनुमन्य 617 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया। इस दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के अद्वितीय त्याग, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्रनायक बताया।
महाराणा प्रताप को बताया सच्चा राष्ट्रनायक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने स्वदेश और स्वधर्म के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। हल्दीघाटी के युद्ध में मात्र 20 हजार सैनिकों के साथ मुगलों की लाखों की सेना का सामना करने वाले महाराणा प्रताप की वीरता को उन्होंने प्रेरणास्रोत बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे अकबर हो या औरंगजेब, दोनों की मानसिकता हिंदू संस्कृति को दबाने वाली थी, लेकिन महाराणा प्रताप ने अपने बलिदान से सनातन संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह जी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि ये राष्ट्रनायक हमारी प्रेरणा हैं।
महाकुंभ और ब्रजभूमि उत्सव पर चर्चा
मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ और ब्रजभूमि के होली उत्सव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु शामिल हुए और यह आयोजन बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ। उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश की संस्कृति और सुरक्षा का उदाहरण बताया।
ब्रजभूमि के रंगोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक भी यह देखकर चकित हैं कि भारत में बिना भेदभाव के लोग रंगों में सराबोर होते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता से आस्था के साथ आजीविका के नए द्वार खुल रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के लिए विकास की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें शामिल हैं:
दादरी में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना
दादरी में 100 बेड का आधुनिक चिकित्सालय
दादरी में आईटीआई की स्थापना जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ड्रोन टेक्नोलॉजी और अन्य आधुनिक तकनीकों की पढ़ाई होगी
स्टेडियम का निर्माण
किसानों के लिए सर्किल रेट में बढ़ोतरी और बाईपास निर्माण की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है और फिल्म सिटी का निर्माण भी तेजी से हो रहा है, जिससे गौतमबुद्ध नगर विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज सुरक्षित हैं। उन्होंने महिलाओं के स्वावलंबन को प्रदेश के विकास का आधार बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह , एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिलाध्यक्ष बीजेपी गौतमबुद्ध नगर गजेन्द्र मावी, जिलाध्यक्ष बीजेपी नोएडा मनोज गुप्ता, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित शासन, 3 प्राधिकरणों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।