CM Yogi ने Noida में माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का किया भूमि पूजन, यूपी के डिजिटल और औद्योगिक विकास पर दिया जोर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (08 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने नोएडा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गौतम बुद्ध नगर में माइक्रोसॉफ्ट के नए कार्यालय के भूमि पूजन और MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल और औद्योगिक हब बनाने के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है और पिछले आठ वर्षों में राज्य ने एक नई पहचान स्थापित करने में सफलता हासिल की है।

यूपी बना स्किल और स्पीड का संगम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पास देश की सबसे बड़ी युवा आबादी थी, लेकिन उसमें आवश्यक गति की कमी थी। सरकार ने बीते आठ वर्षों में इस स्किल को स्पीड से जोड़ने का कार्य किया है, जिससे प्रदेश एक नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब देश में मोबाइल फोन निर्माण का 65% और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में 55% योगदान दे रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख केंद्रों के रूप में उभर रहे हैं, और सरकार इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है।

एआई टेक्नोलॉजी और डिजिटल गवर्नेंस को दी प्राथमिकता

सीएम योगी ने बताया कि हाल ही में महाकुंभ प्रयागराज, एआई तकनीक के सबसे बड़े केंद्रों में से एक बनकर उभरा है, जहां इस तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और सुचारू रूप से वापस भी गए, जो तकनीक और डिजिटल गवर्नेंस का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल गवर्नेंस को तेजी से अपनाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा उत्तर प्रदेश को डिजिटल और औद्योगिक विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के सरकार के विजन को दर्शाता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के बढ़ते निवेश से राज्य तेजी से भारत के डिजिटल इनोवेशन और औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को देश की आर्थिक और तकनीकी शक्ति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राज्य के रूप में मजबूत करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।