सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा दौरे से पहले पुलिस अलर्ट, मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (7 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के गौतमबुद्ध नगर दौरे से पहले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में कुख्यात लिफ्ट लुटेरे शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार को गिरफ्तार किया। यह बदमाश लंबे समय से लूटपाट और हत्या जैसे संगीन अपराधों में वांछित था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर सेक्टर-41 पुलिस चौकी के पास पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश सफेद अर्टिगा कार में सवार होकर सेक्टर-49 से सेक्टर-37 की ओर बढ़ रहे हैं। ये अपराधी लोगों को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने सूचना मिलते ही आरक्यूब मोनांद मॉल (RCUBE MONAND MALL) के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद सफेद अर्टिगा कार आती दिखी, लेकिन पुलिस को देखकर उसमें सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने सेक्टर-42 के जंगल की ओर कार मोड़ दी और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार के रूप में हुई, जो एटा जिले के निघौली थाना क्षेत्र के सभापुर गाँव का रहने वाला है। पुलिस ने शिव कुमार के पास से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल सफेद अर्टिगा कार बरामद की। जब्त किया गया मोबाइल 22 फरवरी 2025 को एक यात्री से लूटा गया था।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार पर एटा के बकेवर थाने में हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा में भी उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज है। वह दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में सक्रिय था और लोगों को लिफ्ट देने के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करता था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोएडा जोन के एसीपी फर्स्ट प्रवीण सिंह ने कहा, शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।