ग्रेटर नोएडा (06 मार्च 2025): गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज सेक्टर-91, नोएडा स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में शुगरक्रीट तकनीक से बने ईको-फ्रेंडली क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस क्रांतिकारी निर्माण सामग्री को केमिकल सिस्टम टेक्नोलॉजी द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन (UEL) के सस्टेनेबिलिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से भारत में लाया गया है।
शुगरक्रीट एक नवाचारपूर्ण निर्माण सामग्री है, जिसे गन्ने के बायोमास (बगास) और प्राकृतिक खनिज बाइंडर्स से तैयार किया जाता है। पारंपरिक ईंटों की तुलना में यह हल्का, अधिक इंसुलेटिव, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल है। इसके उपयोग से मिट्टी के कटाव को रोका जा सकता है, वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है और कम कार्बन उत्सर्जन के कारण यह एक सस्टेनेबल निर्माण समाधान बन सकता है।
UEL सस्टेनेबिलिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट के एसोसिएट एलेन चांडलर ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “शुगरक्रीट जैसी तकनीकें न केवल टिकाऊ निर्माण को बढ़ावा देती हैं, बल्कि इससे स्थानीय समुदायों को नए रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। हालांकि, आवश्यक संसाधनों और कुशल श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक चुनौती है, लेकिन हमारी साझेदारियाँ इस दिशा में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डॉ. महेश शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “जब मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री था, तब से ही सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देता आया हूँ। यह प्रोजेक्ट उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पारंपरिक ईंटों के उत्पादन में जीवाश्म ईंधन का जलना, वायु प्रदूषण और टॉपसॉइल के कटाव जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। शुगरक्रीट जैसी तकनीकें इन समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सकती हैं और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत कर सकती हैं।”
भारत हर साल 400 मिलियन टन से अधिक गन्ने का उत्पादन करता है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा बायोमास उत्पादक देशों में से एक बन जाता है। शुगरक्रीट का व्यापक उपयोग देश में सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है और स्थानीय किसानों और श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकता है।
इस उद्घाटन समारोह में हाई पावर कमेटी के चेयरमैन केशव वर्मा, केमिकल सिस्टम टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष सुनील सिंघल, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. मोर, बायोएनर्जी डिवीजन हेड विभूति झा, पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, आर्किटेक्चर विभाग के छात्र, और कई अन्य वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।