नोएडा: सेक्टर 24 पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल, कई गंभीर मामलों में था वांछित

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 मार्च, 2025): नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में 5-6 मार्च की रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सेक्टर 54 के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए बैरियर लगा रखा था। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। भागने के प्रयास में बाइक डिस्बैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और बदमाश गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान मक्कू उर्फ मारुख उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू पुत्र हारुन, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फिलहाल वह दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में रह रहा था। मक्कू के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और दो मामलों से जुड़े 7500 रुपये बरामद किए गए हैं।

मक्कू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर है। उसके खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न थानों में 34 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। इनमें 2024 में दर्ज हुए कई नए मामले भी शामिल हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके साथियों और अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।