दिल्ली को ‘कूड़े के पहाड़’ से मिलेगी मुक्ति, 2026 तक खत्म होगा कचरा: मनजिंदर सिंह सिरसा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04 मार्च 2025) : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) और उनकी सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। राजधानी को प्रदूषण से मुक्त कराना और यमुना नदी की सफाई सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG VK Saxena) और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने आज भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalsawa Landfill Site) का दौरा किया। इस दौरान मंत्री सिरसा ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस साल के अंत तक दिल्ली को ‘कूड़े के पहाड़’ से मुक्ति मिल जाएगी, और 2025 के अंत तक इन्हें समतल कर दिया जाएगा।
2026 तक खत्म हो जाएगा कचरे का पहाड़
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि भलस्वा का कूड़े का पहाड़ अब तक लगभग 35% तक साफ हो चुका है। पहले यह 70 एकड़ में फैला हुआ था, जिसमें से 25 एकड़ जमीन को रिक्लेम कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण किया जा चुका है, और आगामी विश्व पर्यावरण दिवस तक 25 एकड़ क्षेत्र में और पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “2025 के अंत तक कूड़े के पहाड़ दिखने बंद हो जाएंगे और 2026 तक ये पूरी तरह समतल हो जाएंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विजन केवल ‘विकसित भारत’ तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘विकसित दिल्ली’ के लिए भी है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली प्रदूषण और कचरे से मुक्त होगी, तभी इसे एक आधुनिक और स्वच्छ राजधानी बनाया जा सकेगा।
अब कूड़े के पहाड़ नहीं, पार्कों के लिए पहचानी जाएगी दिल्ली
मंत्री सिरसा ने कहा कि केंद्र सरकार का इस सफाई अभियान में बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि जो मलबा और कचरा हटाया जा रहा है, उसे एनएचएआई, डीडीए और फ्यूल इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज तक दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब आने वाले समय में यह अपने खूबसूरत पार्कों के लिए पहचानी जाएगी।”
‘झूमर और संगमरमर’ खरीदने वालों की नहीं थी प्राथमिकता
दिल्ली की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए प्राथमिकता झूमर और संगमरमर खरीदना था, जबकि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना तब भी कूड़े के पहाड़ हटाने में जुटे हुए थे। उन्होंने कहा कि “जो काम पिछली सरकार के लिए असंभव था, वह हमारी सरकार के लिए पूरी तरह संभव है। प्रधानमंत्री मोदी का सख्त निर्देश है और हमारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सक्षम तरीके से इस अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।”
सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में राजधानी को कूड़े के पहाड़ों से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। यदि सरकार अपने वादे के अनुसार काम करती रही तो 2026 तक दिल्ली पूरी तरह कूड़ा मुक्त और साफ-सुथरी बन जाएगी।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।