दिल्ली में वायु संकट गहराया: AQI 308 के साथ स्मॉग और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (08 December 2025): राजधानी दिल्ली में 8 दिसंबर को भी घना धुंध छाया रहा और वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार औसत एक्यूआई 308 रहा, जो स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लोगों को हर वक्त मास्क पहनने और सुबह-शाम खुली हवा में गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।
समीर ऐप के अनुसार दिल्ली के 29 प्रदूषण निगरानी केंद्रों ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी की हवा दर्ज की। बवाना क्षेत्र में हालात सबसे गंभीर रहे, जहाँ AQI 336 तक पहुंच गया। बोर्ड के मानकों के मुताबिक 301 से 400 तक की श्रेणी बेहद खराब मानी जाती है, जो संवेदनशील लोगों के लिए गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ाती है। दिल्ली की निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) ने रिपोर्ट में बताया कि राजधानी में प्रदूषण में 16.5% योगदान परिवहन का, 8.1% औद्योगिक गतिविधियों का और 4% आवासीय स्रोतों का रहा।
पड़ोसी जिलों ने भी बढ़ाया प्रदूषण भार
दिल्ली-NCR की हवा में लगातार गिरावट के पीछे पड़ोसी जिलों का योगदान भी अहम रहा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार झज्जर ने 13.9%, सोनीपत ने 6%, रोहतक ने 5.2% और जींद ने 2.5% प्रदूषण में हिस्सा डाला। सप्ताहभर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा—मंगलवार को AQI सबसे ज्यादा 372 दर्ज किया गया। लगातार खराब हवा ने दिल्ली में स्मॉग लेयर को और घना कर दिया है, जिससे दृश्यता में गिरावट और धूल के कणों में वृद्धि देखी जा रही है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से कम था। हवा में 92% तक की नमी के कारण प्रदूषण के कण ज़मीन के करीब ठहरते जा रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन ठंड और स्मॉग का संयुक्त प्रभाव हवा को और भारी बना रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक हालात में बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।