नोएडा एयरपोर्ट के ट्रेनिंग रूम को मिलेगी अवनी चतुर्वेदी और नीरजा भनोट की विरासत
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 मार्च 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के साइट ऑफिस में बनाए जा रहे ट्रेनिंग रूम को भारत की पहली महिला फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी और बहादुर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के नाम समर्पित किया जाएगा। इस फैसले को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की मंजूरी मिल गई है।
अवनी चतुर्वेदी: एक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
ट्रेनिंग रूम में से एक का नाम स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी के सम्मान में रखा जाएगा। जून 2016 में, अवनी चतुर्वेदी (Awani Chaturvedi) भारत की उन तीन महिलाओं में शामिल थीं, जिन्हें पहली बार फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। उनके साथ भावना कंठ और मोहना सिंह भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का हिस्सा बनीं। इससे पहले, महिलाओं को केवल हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने की अनुमति थी, लेकिन 2016 में सरकार ने फाइटर पायलट बनने का रास्ता भी महिलाओं के लिए खोल दिया। अवनी चतुर्वेदी सुखोई-30 एमकेआई जैसे शक्तिशाली फाइटर जेट को उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
नीरजा भनोट: वीरता और बलिदान की मिसाल
दूसरे ट्रेनिंग रूम का नाम नीरजा भनोट के सम्मान में रखा जाएगा, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी। 5 सितंबर 1986 को, नीरजा पैन एम एयरलाइंस की फ्लाइट 73 में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट तैनात थीं। यह विमान जब मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर रहा था, तभी कराची में आतंकवादियों ने इसे हाईजैक कर लिया। उस भयावह स्थिति में नीरजा ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया और आतंकियों का सामना किया। यात्रियों की रक्षा करते हुए आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी, लेकिन उनकी बहादुरी ने कई जिंदगियां बचा लीं। उनकी वीरता को सम्मान देते हुए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि इन दो ट्रेनिंग रूम के नामकरण से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे इन दो महान महिलाओं की उपलब्धियों से सीख लेंगे। भारतीय वायुसेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे यह पहल अब औपचारिक रूप से लागू होगी। इस फैसले के जरिए ना सिर्फ भारतीय वायुसेना की नायिकाओं को सम्मान मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश भी मिलेगा कि साहस और समर्पण किसी भी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की ताकत रखते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।