नोएडा में अमृत गंगाजल वितरण कार्यक्रम, महाकुंभ के पवित्र जल से पुण्य स्नान का अवसर
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा, (03 मार्च 2025): महाकुंभ प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) के पवित्र संगम से लाए गए अमृत गंगाजल का वितरण आज नोएडा के सेक्टर-52 (Noida Sector 52) स्थित फोनरवा कार्यालय में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Gautam Buddh Nagar MP Dr Mahesh Sharma) , डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह (DCP Rambadan Singh) , सीएफओ कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, फोनरवा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि यह पहल उन लोगों के लिए की गई है, जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं जा सके। फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत फायर टेंडर के माध्यम से करीब 10,000 लीटर अमृत गंगाजल प्रयागराज से लाया गया, जिससे नोएडा के नागरिक पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अमृत गंगाजल वितरित किया गया, जिससे वे अपने घर ले जाकर स्नान कर सकें और आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकें। इस भव्य आयोजन में स्थानीय संगठनों, पुलिस कमिश्नरेट और फायर विभाग के समन्वय से श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया।
नोएडा में हुए इस अनूठे आयोजन ने श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह भर दिया। नागरिकों ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर और अन्य आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महाकुंभ के इस पवित्र जल को उनके द्वार तक पहुंचाने की पहल की। कार्यक्रम के सफल समापन पर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया गया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।