6-9 मार्च तक नोएडा- ग्रेटर नोएडा में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03 मार्च, 2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart, Greater Noida) में 6 मार्च 2025 से 9 मार्च 2025 तक ‘इंडियन वुड एंड मैट्रेसटेक और अपहोल्स्टरी सप्लाइज एक्सपो 2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस (Gautam Buddh Nagar Traffic Police) ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं।
यातायात डायवर्जन:
इस दौरान एक्सपोमार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएफसीओ विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर या जनता फ्लैट्स अथवा 130 मीटर रोड का उपयोग कर सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग अपने वाहन नॉसा गोलचक्कर के अंदर पार्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना:
इमरजेंसी वाहनों को यातायात डायवर्जन के दौरान सुगम मार्ग दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है, ताकि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।