कौन हैं IAS मधु रानी तेवतिया?, सीएम रेखा गुप्ता की बनीं सचिव | टेन न्यूज विशेष
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 फरवरी 2025): दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किए गए हैं। इसी कड़ी में IAS मधु रानी तेवतिया (IAS Madhu Rani Teotia) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, IAS संदीप कुमार सिंह (IAS Sandeep Kumar Singh) और IAS रवि झा (IAS Ravi Jha) को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि अजीमउल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, IAS सचिन राणा को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इन सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG VK Saxena) द्वारा जारी किए गए हैं।
कौन हैं IAS मधु रानी तेवतिया?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त की गई IAS मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर की अधिकारी हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1981 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से होम्योपैथिक डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है और IIT मद्रास से एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किया है।
IAS मधु रानी तेवतिया की नियुक्ति से पहले वे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में अतिरिक्त सीईओ के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है और अपने दृढ़ संकल्प व कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं।
पति की शहादत और कैडर परिवर्तन
IAS मधु रानी तेवतिया के पति IPS नरेंद्र कुमार सिंह 2009 बैच के अधिकारी थे, जो मध्य प्रदेश कैडर में थे। मुरैना जिले में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी।
जब यह दर्दनाक घटना घटी, उस समय मधु रानी तेवतिया गर्भवती थीं, और पति की शहादत के एक सप्ताह बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। पति की मौत के बाद, भारत सरकार ने विशेष मामले के रूप में उनके अनुरोध को स्वीकार किया और उनका कैडर मध्य प्रदेश से AGMUT कैडर में स्थानांतरित कर दिया।
नए पद पर बड़ी जिम्मेदारी
IAS मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव बनाए जाने के बाद, उन पर प्रशासनिक कार्यों की बड़ी जिम्मेदारी होगी। उनकी प्रशासनिक दक्षता और कठिन परिस्थितियों में भी मजबूत निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है।
उनकी नियुक्ति दिल्ली सरकार में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।