भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 07 दिसंबर 2024: गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने के उद्देश्य से जिले के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में, आज शनिवार, 7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने जेवर तहसीलदार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने धरना प्रदर्शन की अनुमति की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में किसानों की मांगों और समस्याओं का विस्तृत विवरण दिया गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेंद्र मलिक, राष्ट्रीय सचिव पिंटू त्यागी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास नागर, प्रमोद शर्मा, विनोद चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी और शाहिद खान सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।