ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 17 मार्च से शुरू होने वाली वर्ल्ड साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन के डायरेक्टर अनिकेत ने बताया कि 22 टीमों ने टूर्नामेंट में खेलने की सहमति दे दी है, लेकिन बांग्लादेश की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप का भव्य आयोजन
भारत में यह दूसरी बार वर्ल्ड साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मार्च को उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जबकि मैच 18 मार्च से खेले जाएंगे। इसके बाद 23 मार्च से 25 मार्च तक साउथ एशियन साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सात दक्षिण एशियाई देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति कर सकती हैं उद्घाटन, सीएम योगी समेत कई नेता होंगे शामिल
वर्ल्ड चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रह सकते हैं।
प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर
उत्तर प्रदेश एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए पांच टेनिस कोर्ट तैयार किए जा चुके हैं। इनमें से दो कोर्ट की लेयरिंग पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य कोर्ट पर पेंटिंग और अंतिम चरण के कार्य जारी हैं। मंगलवार को फेडरेशन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन के डायरेक्टर अनिकेत, एक्जीक्यूटिव सदस्य व गुजरात एसोसिएशन के सचिव हसमुख वेगड़ा, उत्तर प्रदेश एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक और कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा भी मौजूद रहे।
इन देशों की टीमें लेंगी हिस्सा
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस सहित कुल 25 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव की टीमें भाग लेंगी। बांग्लादेश की टीम को लेकर असमंजस बना हुआ है, लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी भागीदारी को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।