शादी समारोह में मेहमान बनकर मोबाइल चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

 

नोएडा (25 फरवरी 2025): शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर मोबाइल चोरी करने वाले एलएलबी स्टूडेंट और उसके कारोबारी साथी को नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार में सूट-बूट पहनकर शादी में शामिल होते थे और मौका मिलते ही मेहमानों के मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से एमजी हेक्टर कार, 20 चोरी के मोबाइल और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

डीसीपी यमुना प्रसाद सिंह ने बताया कि सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर के बैंक्वेट हॉल में मोबाइल चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असद (निवासी सेक्टर-73, नोएडा) और शादाब (निवासी कानपुर, दिल्ली में कारोबारी) के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि असद एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि शादाब दिल्ली में व्यवसाय करता है।

शादी समारोहों में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अच्छी पढ़ाई और कारोबार होने के बावजूद दोनों महज मौज-मस्ती के लिए चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में वे हर रोज किसी न किसी शादी समारोह में पहुंच जाते थे।लग्जरी कार में सूट-बूट पहनकर जाते थे, जिससे उन पर किसी को शक नहीं होता था।शादी में शामिल होते ही वे उन मेहमानों को टारगेट करते थे, जो अपने मोबाइल लापरवाही से रख देते थे।हर शादी समारोह से 5 से 10 मोबाइल तक चुरा लेते थे।चोरी के बाद तुरंत समारोह से निकल जाते थे, जिससे शक वेटर या अन्य स्टाफ पर जाता था।

पहले भी दर्ज हैं कई मामले

पुलिस जांच में पता चला कि असद पर 4 और शादाब पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने अब तक 500 से अधिक मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है।आरोपी हर चोरी से 10-15 हजार रुपये तक कमा लेते थे और इस पैसे से पार्टी और ऐशो-आराम करते थे।कई बार मोबाइल के अलावा कीमती गहने और अन्य सामान भी चुरा लेते थे।चोरी के मोबाइल कुछ ही घंटों में बेच देते थे, जिससे पुलिस को उन तक पहुंचने में दिक्कत होती थी।लग्जरी कार और फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे ताकि दिल्ली-एनसीआर में पुलिस की चेकिंग से बच सकें।

आगे की जांच जारी, चोरी का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब आरोपियों से चोरी के मोबाइल खरीदने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से शादी समारोहों में सतर्क रहने की अपील की है। मेहमानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कीमती सामानों का ध्यान रखें और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत आयोजकों या पुलिस को सूचित करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।