7 दिनों में तीसरी बार कांपी दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के झटके

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24 फरवरी 2025): दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार दोपहर 11:46 बजे आए इस भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 मापी गई। हालांकि यह हल्का झटका था, जिसे आमतौर पर महसूस नहीं किया जाता, लेकिन यह पिछले सात दिनों में तीसरी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप आया है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस हलचल की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी, जिससे किसी तरह के नुकसान की कोई संभावना नहीं है। इससे पहले रविवार को गाजियाबाद में हल्के दर्जे का भूकंप दर्ज किया गया था। वहीं, पिछले सोमवार को धौला कुआं के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आने से दिल्ली-एनसीआर में हलचल मच गई थी।

सबसे तेज झटका पिछले सोमवार को आया था, जब सुबह 5:36 बजे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप ने धरती को हिला दिया। यह झटका महज 5 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ था, जिससे लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर निकल आए।

लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने राजधानी के निवासियों में चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे झटके कभी-कभी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।