दिल्ली में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, 73 लाख की नशीली सामग्री बरामद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23 फरवरी 2025): दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 365 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 73 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,88,200 रुपये नकद भी जब्त किए हैं, जो नशे के कारोबार से अर्जित किए गए थे। इस कार्रवाई को दिल्ली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंजाम दिया गया।

डीसीपी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Police Commisioner Sanjay Arora) के नेतृत्व में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि वजीरपुर, जेजे कॉलोनी निवासी नितिन बधवान और उसके पिता विजय कुमार ने हेरोइन का बड़ा स्टॉक जमा कर रखा है और उसे दिल्ली में सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर मुख्य आरोपी नितिन बधवान को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद नितिन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने घर में हेरोइन छिपाकर रखने की बात स्वीकार कर ली। जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो वहां से 365 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस मामले में भारत नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह हेरोइन की सप्लाई कहां-कहां करता था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

पूछताछ में नितिन ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह और उसका पिता विजय कुमार पिछले तीन सालों से हेरोइन सप्लाई के धंधे में लिप्त हैं। विजय कुमार पहले से ही भारत नगर थाने का घोषित बदमाश है और इस अवैध कारोबार में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। नितिन की निशानदेही पर पुलिस ने वजीरपुर, जेजे कॉलोनी स्थित उनके ठिकाने से 1,88,200 रुपये भी बरामद किए, जो नशे के कारोबार से कमाए गए थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी नितिन बधवान महज 8वीं कक्षा तक पढ़ा है और छोटी उम्र में ही नशे की तस्करी में शामिल हो गया था। उसे इस अवैध धंधे की पूरी जानकारी थी और वह हेरोइन खरीदकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य बड़े नशा तस्करों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसके चलते पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस अब इस गिरोह की पूरी सप्लाई चेन तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा रही है। पुलिस की प्राथमिकता यह पता लगाना है कि यह नशा कहां से आता था और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई होती थी। इस मामले में विजय कुमार की भूमिका भी अहम मानी जा रही है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। राजधानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को और तेज करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि इस तरह के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।