नोएडा (23 फरवरी 2025): डीएनडी फ्लाईवे पर विज्ञापन बोर्ड के मरम्मत कार्य के चलते शनिवार रात 12 बजे से सोमवार तड़के 5 बजे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहेगा। इस दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव ने जानकारी दी कि महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी की ओर जाने वाले वाहन अब दलित प्रेरणा स्थल से होते हुए चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जा सकते हैं।
इसके अलावा, सेक्टर-16 रजनीगंधा से डीएनडी के जरिए दिल्ली जाने वाले वाहनों को डीएनडी से यू-टर्न लेकर चिल्ला बॉर्डर की ओर रूट बदलना होगा। यातायात विभाग ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
एनएच-9 पर महाशिवरात्रि को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
महाशिवरात्रि के अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर स्थित गंगानगरी में भारी संख्या में कांवड़ श्रद्धालु जुटेंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से 27 फरवरी शाम 4 बजे तक नेशनल हाईवे-9 (एनएच-9) पर विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान हाईवे के सभी कट बंद रहेंगे और किसी भी लिंक रोड से कोई भी वाहन हाईवे पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। ब्रजघाट गंगा पुल समेत प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस मुस्तैद रहेगी।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
यातायात बाधाओं को कम करने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक रूट तैयार किए हैं, जो इस प्रकार हैं:
दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली/लखनऊ जाने वाले वाहन – डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए बुलंदशहर, नरौरा और डिबाई के रास्ते गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
मेरठ से मुरादाबाद/लखनऊ जाने वाले वाहन – मवाना रोड, मीरापुर, बैराज और बिजनौर सिटी होते हुए मुरादाबाद की ओर बढ़ सकते हैं।
मुरादाबाद से दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन – छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, मवाना, किठौर और ततारपुर के रास्ते गाजियाबाद जा सकते हैं।
गजरौला से दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन – गजरौला चौपला से मंडी धनौरा और हल्दौर होते हुए गाजियाबाद जा सकते हैं।
मेरठ से बुलंदशहर/संभल/रामपुर जाने वाले वाहन – किठौर, मुदाफरा, ततारपुर अंडरपास होते हुए बबराला और बहजोई के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
दिल्ली/पंजाब/राजस्थान से मुरादाबाद/बरेली जाने वाले वाहन – लाल कुआं से दादरी, नरौरा और चंदौसी होते हुए मुरादाबाद जा सकते हैं।
गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाले वाहन – सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर, बबराला और चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद पहुंच सकते हैं।
अलीगढ़ जाने वाले वाहन – सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर होते हुए अलीगढ़ जा सकते हैं।
अलीगढ़ से देहरादून जाने वाले वाहन – ततारपुर चौराहे से मेरठ होते हुए देहरादून जा सकते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य स्थानों से हजारों कांवड़िए गंगानगरी पहुंचेंगे। इसे देखते हुए पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जाए और हाईवे पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यात्री इस दौरान अपनी यात्रा से पहले रूट की जानकारी प्राप्त कर लें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि अनावश्यक जाम से बचा जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।