भंगेल एलिवेटेड रोड का अप्रैल तक शुरू होने की संभावना | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 फरवरी 2025): नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना को अप्रैल के पहले सप्ताह तक चालू करने की योजना बनाई है। निर्माण कार्य को मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे वाहन चालकों को जल्द राहत मिल सके।

तीन साल की देरी के बाद जल्द पूरा होगा कार्य

भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना की शुरुआत जून 2020 में हुई थी और इसे 2022 तक पूरा करने की योजना थी। हालांकि, विभिन्न कारणों से यह निर्माण कार्य लगभग ढाई से तीन साल की देरी से चल रहा है। परियोजना की कुल लागत 608 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस एलिवेटेड रोड का मुख्य उद्देश्य बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे क्षेत्रों में यातायात जाम की समस्या को कम करना है। यह सड़क नोएडा के सेक्टर-41, अगाहपुर से लेकर फेज-2 के गंदे नाले तक बनाई जा रही है।

ब्लैक टॉपिंग का कार्य जारी, एक महीने में पूरा होगा

नवंबर 2023 में सेक्टर-49 चौराहे पर गार्डर लगाने और ट्रैक को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब भंगेल और गंदे नाले के बीच अंतिम चरण का कार्य तेजी से जारी है। इस हिस्से में ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले चरण में सड़क पर ब्लैक टॉपिंग (काली परत चढ़ाने) का कार्य किया जाएगा, जिसमें लगभग एक महीने का समय लगेगा। इसके पूरा होने के बाद सड़क को यातायात के लिए खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

लूप निर्माण के लिए अभी नहीं हुआ टेंडर जारी

इस परियोजना के तहत सेक्टर-49 और 107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा, सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए हनुमान मूर्ति के पास एक लूप प्रस्तावित है। वहीं, सेवन एक्स सेक्टरों से फेज-2 और सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए भी एक अलग लूप बनाया जाएगा।

हालांकि, इन लूपों के निर्माण के लिए अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड का पूरा कार्य पूरा किया जाएगा और उसके बाद ही लूप के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

नोएडा में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके चालू होने से सेक्टर-37 से फेज-2 और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों तक का सफर सुगम होगा। अगर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा हुआ, तो अप्रैल से वाहन चालक इस एलिवेटेड रोड का लाभ उठा सकेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।