नई दिल्ली, (06 दिसंबर, 2024): दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि भाजपा चुनाव हारने के डर से बड़े पैमाने पर “आप” समर्थकों के वोट कटवा रही है।
मनीष सिसोदिया का बयान
पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जनता को आजादी के पहले वाले दौर में ले जा रही है। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे शहीदों ने इस देश को आजादी दिलाई ताकि हर नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अधिकार मिले। भाजपा इस अधिकार को छीनकर शहीदों की आत्मा से गद्दारी कर रही है। चुनाव आयोग को इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
राघव चड्ढा का आरोप
आप सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि 2020 में शाहदरा विधानसभा सीट पर उनकी पार्टी ने 5200 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। अब भाजपा ने 11,000 से अधिक वोट काटने के आवेदन दिए हैं। चड्ढा ने कहा, “यह दिखाता है कि भाजपा चुनाव मशीनरी से छेड़छाड़ कर रही है। वे जानते हैं कि 2025 में साफ-सुथरे चुनाव में वे जीत नहीं सकते, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।”
जितेंद्र सिंह शंटी ने जताई चिंता
पार्टी नेता जितेंद्र सिंह शंटी ने इसे मौलिक अधिकारों का हनन बताया। उन्होंने कहा, “वोट देना हर नागरिक का अधिकार है। भाजपा संगठित तरीके से गरीब और प्रवासी मजदूरों के वोट काटने की साजिश कर रही है। यह सिर्फ वोटर का नाम हटाने का मामला नहीं है, बल्कि उनके मौलिक और मानव अधिकार छीनने की कोशिश है।”
आप नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार के कदम लोकतंत्र को कमजोर करते हैं।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।