दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने वाली है: भाजपा प्रवक्ता की बड़ी भविष्यवाणी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21 फरवरी 2025): दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली की नई सरकार एवं मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण किया। इस खास मौके पर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रामलीला मैदान में बीजेपी प्रवक्ता राजकुमार फलवारिया ने टेन न्यूज से बातचीत के दौरान दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आधी आबादी को नेतृत्व दिए जाने की बात कही तो वही दूसरी ओर डबल इंजन की सरकार के बाद बहुत जल्द ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का भी दावा कर दिया।
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बहुत सुखद अनुभव अनुभव कर रहे हैं। बहुत सालों से दिल्ली का विकास रुका हुआ था। इसके लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने महिला को नेतृत्व सौंपा है जो दिल्ली की आधी आबादी का नेतृत्व कर रही है।
दिग्गजों को किनारे कर बनाया महिला मुख्यमंत्री
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई दिग्गज नहीं है, सभी कार्यकर्ता हैं। भारतीय जनता पार्टी के अलावा देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं वह सभी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और वन मैन पार्टी है। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की, सपा यादव परिवार की, राजद लालू परिवार की और सभी पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है। इस देश में कैडर बेस्ड मास ऑर्गनाइजेशन कोई है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है। इसलिए मैं कहता हूं कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता द्वार पर भी खड़ा हो सकता है और मंच पर भी खड़ा हो सकता है। इसका उदाहरण दिल्ली , मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी देखा। जब हमसे पूछा जाता था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा तो मैं बोलता था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बीजेपी का कमिटेड कार्यकर्ता होगा। चाहे वह मध्य प्रदेश में मोहन यादव हो, राजस्थान में भजनलाल शर्मा हो, हरियाणा में नायब सिंह सैनी हो,या फिर उत्तराखंड मे पुष्कर सिंह धामी हो सब बीजेपी के कमिटेड कार्यकर्ता ही हैं। दिल्ली में भी जो मुख्यमंत्री दिया है वह भी कार्यकता ही हैं लेकिन मेरा ये मानना है कि महिला मुख्यमंत्री देकर दिल्ली की आधी आबादी को नेतृत्व दे दिया है।
कैसे पूरा करेंगे दिल्ली वासियों की अपेक्षाएं?
बीजेपी प्रवक्ता राजकुमार ने कहा कि हम कोई चमत्कार से नहीं आए है बल्कि हम संघर्ष से आए है। शीला दीक्षित की सरकार के भ्रटाचार को उजागर करने के लिए हमने 15 साल संघर्ष किया लेकिन बीच में अन्ना साहब आ गए जो अन्ना आंदोलन चलाए और उसमें से अरविंद केजरीवाल निकले। दिल्ली की जनता ने उन पर ईमानदार मानकर विश्वास किया । लेकिन वहीं ढाक के तीन पात अरविन्द केजरीवाल कांग्रेस के बी पार्टी बनकर निकले। जो अरविंद केजरीवाल इसी रामलीला मैदान में तीन सौ पेज की चार्जशीट लेकर कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालने के लिए लेकर घूमते थे वो अरविन्द केजरीवाल उन्हें जेल में डालना तो दूर कांग्रेस के एक भी नेता पर आरोप तक साबित नहीं कर पाए। बीजेपी संघर्ष करके उभर कर आई है इसलिए मोदी जी का जो विजन डॉक्यूमेंट है वह दिल्ली से ही शुरू होगा। चाहे वह यमुना सफाई हो, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हो सब पूरा होगा। दिल्ली की आधी इंफ्रास्ट्रक्चर तो केंद्र सरकार तैयार कर रही है जैसे ईस्टर्न पेरिफेरल, वेस्टर्न पेरीफेरल, भारत मंडपम, यशोभूमि, मेरठ एक्सप्रवे, मुंबई एक्सप्रेसवे इत्यादी। तो अब दिल्ली में भी इन्फ्रास्ट्रक्चर, साफ- सफाई, रोजगार और महिला शशक्तिकरण सब आयेगा।
दिल्ली में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की जगह ट्रिपल इंजन की सरकार भी बन जाएगी इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। इसका एक कारण भी है उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जिसकी आबादी पूरे यूरोप के 16 देश के आबादी से भी ज्यादा है अगर बीजेपी की डबल इंजन सरकार इतने बड़े राज्य को स्वर्ग सकती है तो दिल्ली की आबादी ढाई से तीन करोड़ है, दिल्ली भी संवर जाएगी। डबल इंजन की सरकार तो बन गई है दिल्ली में अब मेरा अनुमान है कि आने वाले समय में ट्रिपल इंजन की सरकार भी बनेगी और दिल्ली का विकास तीव्र गति से होगा।
अब देखना होगा कि बीजेपी अपने इन दावों और वादों पर कितना प्रभावी रूप से काम कर पाती है। हालांकि दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने निर्णय ले लिया गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।