दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने जो कुछ किया वह लोकतंत्र पर काला धब्बा : संजय सिंह, AAP
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं, लेकिन आरोपों का सिलसिला जारी है।‘आप’ सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर वोट शिफ्टिंग, वोट कटवाने , फर्जी वोटर कार्ड बनवाने और आचार संहिता के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
संजय सिंह ने कपिल सिब्बल से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली चुनाव से पहले वोटों को लेकर धांधली और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस दिल्ली में देश की संसद, देश का सबसे बड़ा कोर्ट और भारतीय चुनाव आयोग जैसी तीन सबसे बड़ी संस्थाएं हैं। उन्हीं तीन बड़ी संस्थाओं के नाक के नीचे बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जो कुछ किया वह भारत के इतिहास में लोकतन्त्र का सबसे बड़ा कला धब्बा है। चुनाव से पहले बीजेपी के लोगों द्वारा पैसे, चादरें, साड़ियां, जूते, लोटे इत्यादि बांटे गए हैं। लोगों को कैमरे के सामने ये सब दिए गए और लोगों ने बाहर निकलकर बताया भी कि हमें सामान मिले है।
संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साउथ एवेन्यू में जहां राष्ट्रपति भवन है वहां पर लोगों के हाथों में स्याही लगाकर फर्जी वोट पहले से ही डालने के प्रयास किए गए। मैं जब उन्हें खुद पकड़ने पहुंचा तो वे लोग गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले। स्याही लगाने के दौरान भाजपा के लोगों ने जनता को 2500 से ₹3000 तक भी दिए। इससे यह होगा कि वह लोग वोट देने नहीं जाएंगे और उसके बदले बीजेपी के लोग उनके वोट EVM में डालकर आएंगे। इन लोगों ने बस्तियों में जाकर लोगों से बोला कि तुम वोट देने मत जाना। जो इन्होंने उत्तर प्रदेश में किया वही हाल दिल्ली में भी किया। हमने जब चुनाव आयोग में RO और जिलाधिकारी के ऊपर कार्यवाही करने की बात शिकायत की तब जाकर कुछ कार्रवाई हुई।
कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी के हो रहे लगातार चुनावी जीत पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि, ऐसा क्या मोदी मैजिक है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी पिछले लगभग हर चुनाव जीतते आ रही है। क्या इसका कुछ राज का खुलासा आप कर पाएंगे? इस पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ही ये लोग चुनाव को मैनिपुलेट करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान उनके द्वारा वोटो को शिफ्ट किया जाता है। जहां इनका जनाधार नहीं बनता वहां वोट कटवाने की एप्लीकेशन तथा जहां संभव होता है वहां अतिरिक्त वोटर आईडी कार्ड फर्जी रूप से बनवाने की एप्लीकेशन देते हैं।
इस दौरान संजय सिंह ने क्षेत्रवार वोटो को फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए बताया कि, इन्होंने जनकपुर में 6247, संगम विहार में 5862, आरके पुरम में 4285, पालम में 4031, द्वारका में 4013, तुगलकाबाद में 3987 और ओखला में 3933 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के एप्लीकेशन दिए। इस दौरान गंभीर आरोप लगाया कि बीजेपी के केवल एक कार्यकर्ता ने 11008 वोट काटने के एप्लीकेशन दिए। जनकपुरी में 24 कार्यकर्ताओं ने 468 वोट कटवाने के एप्लीकेशन दिए। संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुगलकाबाद में बूथ नंबर 117 जहां कुल 1337 वोट है वहां पर भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने 554 वोट कटवाने की एप्लीकेशन दिए। इसी तरह उन्होंने कई एप्लिकेशन दिए जाने का जिक्र किया। लोग दिल्ली में 40 से 50 सालों से रह रहे हैं उनके भी नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन दिए गए। इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि वोट काटने से पहले एक कानूनी प्रक्रिया है कि 7 दिनों की अग्रिम नोटिस संबंधित व्यक्ति को देनी होती है और नोटिस बोर्ड पर उसका नाम चिपकाना होता है। संजय सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करते हुए कहा था कि जो लोग ऐसे एप्लीकेशन दे रहे हैं उनकी पृष्ठभूमि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई है। इसके बाद चुनाव आयोग ने कुछ कार्यवाही किया।
संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिनकी शिकायत हमने चुनाव आयोग में किया कि उनके वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दिए जा रहे हैं। इनमें वे लोग शामिल है जो पूर्वांचल से आते हैं, झुग्गी में रहते है तथा मुस्लिम आबादी के लोग शामिल हैं । उन्होंने कहा कि ये ऐसे वोटर है जो पारंपरिक रूप से आम आदमी पार्टी को वोट करते आ रहे हैं। जब हमने उनकी शिकायत की तो कुछ हद तक चुनाव आयोग के द्वारा रोक लगाई गई। संजय सिंह ने कहा कि हमने इस बात को संसद में भी उठाया लेकिन जेपी नड्डा चिल्लाने लगे कि यह सब भारतीय ना होकर रोहिंग्या है। इस पर संजय सिंह ने कहा कि हमने उनसे यह भी कहा कि पारंपरिक रूप से हिंदू नाम वाले लोग रोहिंग्या कैसे हो सकते हैं? हालांकि इस पर कपिल सिब्बल ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि रोहिणी लोग दिल्ली में आकर अपने नाम भी तो बदल सकते हैं।
संजय सिंह ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे काले धब्बे लोकतंत्र पर मोदी जी के अलावा किसी अन्य सरकार में लगे होते तो मंत्री का इस्तीफा आवश्यक हो जाता। इस दौरान संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अभी पूर्व सांसद है लेकिन रहते उसी घर में है जो सांसद के लिए अलॉट होता है। प्रवेश वर्मा के नाम पर लोकसभा में तीन वोट है और उन्होंने भी 32 वोट जोड़ने के एप्लीकेशन दिए। इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी के अन्य नेताओं के भी नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने भी 20 से 30 वोट बढ़ाने के एप्लिकेशन दिए।
वीडियो के अंत में संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो केवल हम लोग EVM पर आरोप लगाते रहते थे। लेकिन इन्होंने धांधली का अब नया तरीका ढूंढ निकाला है। इसके तहत यह लोग अपने सुविधा के अनुसार वोट कटवाते हैं, नए वोट जुड़वाते हैं तथा इस विधानसभा से इस विधानसभा में वोट शिफ्टिंग करवाते रहते हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का भारतीय जनता पार्टी क्या जवाब देती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।