नोएडा में 15 फरवरी को सड़क सुरक्षा पर सेमिनार, परिवहन आयुक्त करेंगे अध्यक्षता

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 फरवरी, 2025): सड़क सुरक्षा (Road Safety) को मजबूत बनाने और गैर सरकारी संगठनों (NGOs) की भागीदारी बढ़ाने के लिए 15 फरवरी को एक महत्वपूर्ण सेमिनार (Seminar) का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र (Indira Gandhi Kala Kendra) में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह (Transport Commissioner B.N. Singh) करेंगे।

इस सेमिनार में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता (Awareness) बढ़ाने और आम जनता को यातायात नियमों (Traffic Rules) के प्रति अधिक सतर्क करने के उपायों पर चर्चा होगी। साथ ही, सड़क सुरक्षा अभियानों (Road Safety Campaigns) में गैर सरकारी संगठनों (NGOs) की सहभागिता को लेकर एक रणनीति भी तैयार की जाएगी, जिससे यातायात नियमों का पालन (Traffic Compliance) करने और दुर्घटनाओं (Accidents) को कम करने में मदद मिलेगी।

प्रदूषण जांच केंद्रों को निर्देश (Pollution Check Centers Guidelines)

इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार को सहायक संभागीय कार्यालय (Regional Transport Office – RTO) में एसओईडीए (SOEDA) की सभी प्रदूषण जांच इकाइयों (Pollution Testing Units) के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदूषण जांच केंद्रों (Pollution Check Centers) को निर्देश दिया गया कि वे अपने केंद्र पर आने वाले वाहन चालकों (Vehicle Owners) के साथ शिष्ट और विनम्र व्यवहार (Polite and Courteous Behavior) करें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि निर्धारित शुल्क (Fixed Fees) से अधिक पैसे न लिए जाएं।

अवैध प्रदूषण जांच केंद्रों पर होगी कार्रवाई (Action Against Unauthorized Centers)

बैठक में अधिकारियों ने प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों को यह भी समझाया कि केवल नगर लाभार्थी परिवहन प्राधिकरण (City Transport Authority), गौतम बुद्ध नगर द्वारा मान्यता प्राप्त जांच केंद्र (Authorized Testing Centers) ही कार्य कर सकते हैं। यदि अन्य जिलों से मान्यता प्राप्त प्रदूषण जांच केंद्र (Unauthorized Pollution Testing Centers) नोएडा में कार्यरत पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ परिवहन प्रवर्तन विभाग (Transport Enforcement Department) कार्रवाई करेगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा (Road Safety) को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रदूषण जांच केंद्रों (Pollution Testing Centers) की भूमिका को भी पारदर्शी (Transparent) और अनुशासित (Disciplined) बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।