समाजसेवा की अनूठी मिसाल: ग्रेटर नोएडा में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा,(14 फरवरी 2025): समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ को खास बनाने के लिए 21 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। यह भव्य आयोजन D-48, साइट 4 के पास बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

बैंड-बाजे संग धूमधाम से पहुंची बारात

समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जब जय किशन खल भंडार, साइट 4 से बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ 21 दूल्हों की बारात निकली। सात सजी हुई बग्गियों में सवार दूल्हे जब विवाह स्थल पर पहुंचे तो उनका स्वागत वधू पक्ष की ओर से पूनम अग्रवाल ने तिलक कर किया। बारातियों ने बैंड और डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और पूरे माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया।

रीति-रिवाजों संग बंधे 21 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में

विवाह स्थल को विशेष रूप से 21 मंडपों से सजाया गया था, जहां हर दंपति के लिए पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। मंच पर पहले जयमाला की रस्म निभाई गई, जिसके बाद मंत्रोच्चार के बीच पवित्र सात फेरे लिए गए। विवाह की सभी रस्मों को विधिवत संपन्न कराया गया, जिससे यह आयोजन पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक मर्यादाओं के अनुरूप बना।

समाज के गणमान्य लोग हुए साक्षी, नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद

समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस पावन अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं। विवाह के सफल आयोजन के लिए ओमप्रकाश अग्रवाल और उनके परिवार को सभी ने धन्यवाद दिया और उनकी समाजसेवी भावना की सराहना की।

इस आयोजन में मनोज सिंघल, पवन बंसल, कमल बंसल, मुकुल गोयल, रामावतार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कमल गुप्ता, मनजीत सिंह, सौरभ बंसल, रवि शर्मा, जी.पी. गोस्वामी, मोनू जेवर, विनय गोयल, कपिल गुप्ता, के.के. शर्मा, अमित गोयल, पवन गुप्ता, कुलदीप शर्मा, बजरंग गोयल, अरुण गुप्ता, नितिन अग्रवाल, मनोज गोयल, राजेश भाटी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डी.के. गर्ग, अशोक अग्रवाल, पवन शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस सामूहिक विवाह समारोह ने न केवल जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत पहुंचाई, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि सेवा का वास्तविक अर्थ किसी के जीवन को संवारने में है। ओमप्रकाश अग्रवाल और पूनम अग्रवाल का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।