नई दिल्ली (13 फरवरी 2025): हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने वाला है। इन अफवाहों के चलते यात्रियों के बीच चिंता का माहौल बन गया था। लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इन खबरों को पूरी तरह गलत करार दिया है और स्पष्ट किया है कि फिलहाल किराए में बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन पोस्टों को देखते हुए DMRC ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से प्रतिक्रिया दी। DMRC ने कहा कि किराए में संशोधन से जुड़ी खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं और ऐसी कोई योजना नहीं है। किराया बढ़ाने का निर्णय केवल स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति (Independent Fare Fixation Committee) द्वारा लिया जाता है, जिसे सरकार द्वारा गठित किया जाता है। वर्तमान में ऐसी कोई समिति गठित नहीं की गई है, इसलिए किराया बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता। DMRC के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के किराए में अंतिम बार 2017 में बदलाव किया गया था। उस समय चौथी किराया निर्धारण समिति (Fourth Fare Fixation Committee) की सिफारिशों के आधार पर यह संशोधन किया गया था। फिलहाल, दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये है।
दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन मानी जाती है। रोजाना लाखों यात्री जिनमें नौकरीपेशा लोग, स्टूडेंट्स और टूरिस्ट शामिल हैं , मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। किराए में वृद्धि का सीधा प्रभाव आम जनता, खासकर निम्न और मध्यम वर्गीय यात्रियों पर पड़ सकता है। इसलिए किराया बढ़ोतरी की किसी भी संभावना पर यात्रियों की तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। DMRC की इस सफाई से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है। फिलहाल मेट्रो किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और यात्री पहले की तरह अपने निर्धारित किराए पर यात्रा कर सकते हैं।
DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों पर भरोसा न करें। यदि किराए में किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है तो इसकी जानकारी आधिकारिक चैनलों के माध्यम से दी जाएगी। किसी भी अपडेट के लिए यात्रियों को DMRC की वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए। दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ोतरी की खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं। DMRC ने स्पष्ट किया है कि किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है। 2017 के बाद से किराया नहीं बढ़ा है और भविष्य में कोई बदलाव होगा तो इसकी जानकारी अधिकृत माध्यमों से दी जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।