नई दिल्ली (12 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भले ही बड़ी जीत दर्ज की हो और सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा रही हो, लेकिन एक अहम आंकड़े में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उसे पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा है जीत के अंतर यानी एवरेज मार्जिन का।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि बीजेपी ने इस बार 48 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन इन सीटों पर उसकी जीत का औसत अंतर 14,725 वोटों का रहा। वहीं, 22 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन 17,054 वोटों का रहा, जो बीजेपी से अधिक है। हालांकि, आरक्षित सीटों के मामले में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
2020 के मुकाबले कितना बदला एवरेज मार्जिन?
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव से तुलना की जाए, तो उस समय बीजेपी ने सिर्फ 8 सीटों पर जीत हासिल की थी और तब उसका एवरेज मार्जिन 12,271 वोटों का था। वहीं, उस चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन 22,076 वोटों का था। यानी तब भी आप इस मामले में बीजेपी से आगे थी।
इस बार के नतीजों से साफ है कि बीजेपी ने एवरेज मार्जिन के मामले में लगभग ढाई हजार वोटों की बढ़त दर्ज की है, जबकि आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन 5,000 से ज्यादा वोटों से घट गया।
आरक्षित सीटों पर किसका रहा दबदबा?
दिल्ली की 12 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन इन सीटों पर उसका एवरेज मार्जिन घटकर 11,789 वोटों पर आ गया। दूसरी ओर, बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं और इन पर उसका एवरेज मार्जिन 12,755 वोटों का रहा, जो आम आदमी पार्टी से ज्यादा है।
2020 में आम आदमी पार्टी ने सभी 12 आरक्षित सीटें जीती थीं और उस समय उसका एवरेज मार्जिन 29,133 वोटों का था। लेकिन इस बार यह आंकड़ा आधे से भी कम रह गया और हर सीट पर पार्टी को औसतन 14,000 वोटों का नुकसान हुआ।
वहीं, बीजेपी को 2020 में किसी भी आरक्षित सीट पर जीत नहीं मिली थी और उसे औसतन 48,959 वोट मिले थे। इस बार उसने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए हर आरक्षित सीट पर करीब 11,000 वोटों की बढ़ोतरी दर्ज की और यह आंकड़ा बढ़कर 59,779 वोटों तक पहुंच गया।
कांग्रेस का प्रदर्शन भी थोड़ा बेहतर हुआ है। 2020 में उसे हर आरक्षित सीट पर औसतन 5,276 वोट मिले थे, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 9,045 वोटों तक पहुंच गई।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने सीटों की संख्या बढ़ाकर बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया, लेकिन जीत के अंतर यानी एवरेज मार्जिन के मामले में वह आम आदमी पार्टी से पीछे रह गई। हालांकि, आरक्षित सीटों पर बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आम आदमी पार्टी का पिछला रिकॉर्ड कमजोर हुआ है। चुनावी नतीजों से साफ है कि बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत की है, लेकिन आम आदमी पार्टी का वोट आधार अभी भी गहराई से जुड़ा हुआ है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।