नई दिल्ली (12 फरवरी 2025): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की बहुप्रतीक्षित योजना को आखिरकार गति मिल गई है। वर्षों से लंबित इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे मंत्रालय ने सोमवार को निर्माण कार्य के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) जारी कर दिया है, जिससे इस परियोजना के शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के नेतृत्व में इस परियोजना को 2469 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा और इसे इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मोड पर विकसित किया जाएगा। निर्माण कार्य की शुरुआत इस्टेट एंट्री रोड की दिशा से की जाएगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ऐसा नजर आएगा नया रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक और हाई-टेक बनाने की योजना है। इसके तहत पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो भव्य स्टेशन भवन बनाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एयर कॉनकोर्स, वेटिंग एरिया, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा, स्टेशन को भीड़भाड़ मुक्त रखने के लिए एलिवेटेड और ग्राउंड रोड नेटवर्क विकसित किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप होगा निर्माण
परियोजना के तहत स्टेशन परिसर में व्यावसायिक रिटेल एरिया, खाद्य एवं पेय पदार्थों की दुकानें और अन्य यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसे ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए उन्नत सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम भी लगाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म और पार्सल क्षेत्र को मिलेगा नया रूप
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के तहत प्लेटफॉर्म और पार्सल एरिया को भी नए रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दो अत्याधुनिक पार्सल टनल बनाई जाएंगी, जिससे पार्सल को लाने और ले जाने की प्रक्रिया आसान और तेज़ हो जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाएगा, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
निर्माण के दौरान ट्रेन संचालन होगी बड़ी चुनौती
इस परियोजना की सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रेन संचालन बाधित न हो और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सावधानीपूर्वक रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें एयर कॉनकोर्स, एलिवेटेड रोड नेटवर्क और मुख्य भवन का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। कुछ ट्रेनों का संचालन दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों से करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम सुचारू रूप से चल सके।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनेगा देश का सबसे आधुनिक स्टेशन
इस परियोजना के पूरा होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशनों में शामिल हो जाएगा। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और स्टेशन का नया स्वरूप दिल्ली की पहचान को और भव्य बनाएगा। इस पुनर्विकास के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सिर्फ एक परिवहन केंद्र नहीं, बल्कि एक आधुनिक और सुव्यवस्थित संरचना के रूप में उभरेगा, जो भारत की प्रगति का प्रतीक बनेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।