दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला कांड से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (9 फरवरी 2025): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हरीश को गिरफ्तार किया है। हरीश, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर अंकित के संपर्क में था और दिल्ली में जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की साजिश रच रहा था।

क्राइम ब्रांच एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया के नेतृत्व में डीसीपी सतीश कुमार, एसीपी नरेंद्र और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी के पास से हरीश को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, हरीश दिल्ली-एनसीआर में जबरन वसूली के लिए व्यापारियों और बिल्डरों को डराने के इरादे से गोलीबारी की योजना बना रहा था। पुलिस को शक है कि इस साजिश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य गुर्गे भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस हरीश से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से सीधे जुड़ा था, या केवल शूटर अंकित के जरिए संपर्क में था। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि दिल्ली में किन लोगों को निशाना बनाने की योजना थी।

दिल्ली पुलिस लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चला रही है। इससे पहले भी पुलिस ने कई गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस ताजा गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में लॉरेंस गैंग की गतिविधियों पर एक और बड़ा झटका लगा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।