BJP और AAP सत्ता, धन, बल का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती है: अलका लांबा, कांग्रेस

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (04 फरवरी 2025): कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के महिला-विरोधी चेहरों को बेनकाब करते हुए इन दोनों दलों के नेताओं द्वारा महिलाओं का लगातार अपमान करने पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों वाले कथित वायरल वीडियो पर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि खुराना पार्टी के सहयोगियों और सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वे अपने ही क्षेत्र के पूर्व विधायक की मां को गालियां दे रहे हैं। हरीश खुराना ने ये भी कहा कि भाजपा में लड़की सप्लाई करने से टिकट मिलता है। उन्होंने कहा, ये बेहद शर्मनाक है कि भाजपा राजनीति को इतने निम्न स्तर पर ले आई है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे तमाम बड़े नेताओं ने हरीश खुराना के लिए प्रचार किया है। इन सभी को इस वीडियो पर सफाई देनी चाहिए।

लांबा ने कहा, ये पहली बार नहीं है जब भाजपा महिलाओं को अपमानित कर रही है। कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान लगातार महिला विरोधी रहे हैं। भाजपा के विधायक ओपी शर्मा भी महिलाओं को अपशब्द कहने के लिए निलंबित हो गए थे। लांबा ने आगे कहा, हरीश खुराना वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि झुग्गी-झोपड़ियों में दो-ढाई करोड़ रुपये बांटने थे, लेकिन उन्हें पार्टी से 70 लाख रुपये ही मिले।

लांबा ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार चुनावी खर्चे की सीमा से कहीं अधिक दो-ढाई करोड़ रुपये बांटने की बात कर रहे हैं तो चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, यह इस बात को भी दर्शाता है कि भाजपा किस तरह से चुनाव जीतने के लिए धन-बल का इस्तेमाल कर रही है।

इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को भी घेरा। उन्होंने एक दूसरा वीडियो भी दिखाया, जिसमें पंजाब सरकार की स्टिकर लगी कार में शराब, पैसे और आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री रखी हुई नजर आई। उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि भाजपा की तरह आप भी चुनाव जीतने के लिए धन-बल और शराब का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।

लांबा ने सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का हवाला देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में भी महिलाओं का सम्मान नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताकर खुलेआम उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आप के करोड़ों रुपये के प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री होने के बावजूद आतिशी की तस्वीर कहीं नहीं दिखाई देती।

लांबा ने कहा कि भाजपा और आप दोनों ही महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने दिल्ली के लोगों, खासकर महिलाओं से आग्रह किया कि वे बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना फैसला करते वक्त दोनों पार्टियों के चाल, चरित्र, चेहरे और भाषा को ध्यान में रखें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।