GL Bajaj, ग्रेटर नोएडा के निदेशक मानस कुमार मिश्रा निलंबित, सीबीआई की कार्रवाई के बाद संस्थान ने लिया एक्शन!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 फरवरी 2025): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 31 जनवरी को एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले का पर्दाफाश करते हुए आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के वड्डेश्वरम में एक शैक्षणिक संस्थान के अधिकारियों और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) निरीक्षण समिति के 10 सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि इन सदस्यों ने संस्थानों को बेहतर रेटिंग (A++ NAAC रेटिंग) देने के बदले में रिश्वत ली। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के निदेशक मानस कुमार मिश्रा भी शामिल हैं।

सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेकर उच्च ग्रेड देने का आरोप

सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को A++ ग्रेड देने के बदले में रिश्वत ली। इस मामले में जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के निदेशक मानस कुमार मिश्रा के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के अधिकारी और एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्य शामिल हैं।

जीएल बजाज संस्थान ने किया किनारा, निदेशक को किया निलंबित

इस मामले में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के VC पंकज अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि संस्थान का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस घोटाले की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद संस्थान ने अपनी आंतरिक कमेटी के साथ बैठक कर निदेशक मानस कुमार मिश्रा को निलंबित करने का फैसला किया। फिलहाल, आर.के. मिश्रा को संस्थान का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है, और एक नए निदेशक की तलाश जारी है।

पंकज अग्रवाल ने मीडिया से अपील की कि बिना किसी ठोस साक्ष्य के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट का नाम इस मामले से न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से मानस कुमार मिश्रा का व्यक्तिगत विषय है और संस्थान की छवि को बेवजह धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

गिरफ्तार लोगों में शामिल प्रमुख नाम

1. कोनेरू राजा हरेन – उपाध्यक्ष, केएलईएफ

2. जीपी सराधी वर्मा – कुलपति, केएल एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटूर

3. समरेंद्र नाथ साहा – कुलपति, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय और NAAC निरीक्षण समिति के अध्यक्ष

4. ए. रामकृष्ण – निदेशक, केएल विश्वविद्यालय, हैदराबाद

5. डी. गोपाल – डीन, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एवं NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य

6. राजीव सिजरिया – प्रोफेसर, जेएनयू, दिल्ली और NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य समन्वयक

7. राजेश सिंह पवार – डीन, जागरण लोक सिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल एवं NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य

8. गायत्री देवराज – प्रोफेसर, दावणगेरे विश्वविद्यालय और NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य

9. बुलु महराना – प्रोफेसर, संबलपुर विश्वविद्यालय और NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य

10. मानस कुमार मिश्रा – निदेशक, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य

सीबीआई ने की तलाशी, जारी है जांच

सीबीआई ने मानस कुमार मिश्रा के घर और कार्यालय पर छापा मारा, जहां से कई दस्तावेजों को जब्त किया गया। जांच एजेंसी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह घोटाला भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जहां संस्थानों को उच्च ग्रेड देने के लिए रिश्वतखोरी जैसी भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई की जांच में और क्या खुलासे होते हैं और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।