DWPS, ग्रेटर नोएडा में वसंत पंचमी और फेयरवेल समारोह की भव्य प्रस्तुति
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 फरवरी 2025): दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS), केपी-III, ग्रेटर नोएडा का परिसर 3 फरवरी को उल्लास और उमंग से गूंज उठा जब स्कूल ने वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया। इस विशेष दिन पर, कक्षा XII के छात्रों के लिए फेयरवेल समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर यादगार पल संजोए।
वसंत पंचमी पर हवन और आशीर्वाद समारोह
दिन की शुरुआत शुभ हवन और मां सरस्वती की पूजा से हुई, जिसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को विशेष आशीर्वाद दिया गया। स्कूल ने छात्रों की सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ‘बेस्ट विशेस किट’ भी प्रदान की, जो इस आयोजन की एक महत्वपूर्ण कड़ी रही।
कक्षा XII का शानदार विदाई समारोह
पवित्र अनुष्ठानों के बाद कक्षा XII के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, मनोरंजक खेलों और लाइव संगीत कार्यक्रमों का अनूठा संगम बनी। राघव के नेतृत्व में एक ऊर्जावान बैंड प्रस्तुति ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया, जबकि कक्षा XII के छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों को दिए गए सम्मानजनक उपाधियों ने कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दिया।
प्रतिभाशाली छात्रों को मिला विशेष सम्मान
समारोह में शिवम के. ठाकुर और रिद्धिमा नगर को ‘मिस्टर & मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया। वहीं, रोहिणी और शौर्य वार्धन को ‘मिस & मिस्टर DWPS’ चुना गया, जिससे उनकी विशेष उपलब्धियों को मान्यता मिली।
शिक्षकों और प्रबंधन ने साझा किए प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम के दौरान निदेशक कंचन कुमारी और प्रिंसिपल डॉ. हीमा शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले प्रेरणादायक विचार साझा किए। वहीं, नीता द्वारा प्रस्तुत की गई एक सुंदर कविता ने सभी के दिलों को छू लिया, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक हो गया।
संस्कृति और शिक्षा का संगम बना यह विशेष दिन
DWPS में मनाया गया वसंत पंचमी और फेयरवेल समारोह केवल एक पारंपरिक उत्सव ही नहीं था, बल्कि यह संस्थान की समग्र शिक्षा और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर था। इस दिन के समापन पर, छात्रों और शिक्षकों ने अनमोल स्मृतियाँ और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ अपने साथ लेकर इस यादगार आयोजन को अलविदा कहा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।