चुनाव से पहले ही बिखरने लगे हैं झाड़ू के तिनके | डबल इंजन की सरकार की दरकार: PM Modi

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 फरवरी, 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 फरवरी, 2025 को दिल्ली के आर.के. पुरम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और कहा, “दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। पूरी दिल्ली कह रही है – अबकी बार मोदी सरकार!”

प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा, “साथियों, दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद किए। हमें राज्य में आप सबकी सेवा का मौका जरूर दीजिए। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।”

उन्होंने AAP में जारी उथल-पुथल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “झाड़ू के तिनके वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं। आपदा के लीडर उसे छोड़कर जा रहे हैं। ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता इनसे कितनी नफरत करती है। इतने घबरा गई है आपदा पार्टी कि हर रोज झूठी घोषणा कर रही है।”

प्रधानमंत्री ने हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे मध्यम वर्ग के लिए सबसे अनुकूल बजट बताया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने 12 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स जीरो कर दिया। इससे माध्यम वर्ग के हजारों रुपये बचेंगे। ये मिडिल क्लास की जेब भरने का बजट है। आज़ादी के बाद से 12 लाख रुपये कमाने वाले को इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिली।”

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे भाजपा की सरकार बनाकर दिल्ली को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।