किन मुद्दों पर बात कर रही है प्रियंका गांधी ? क्या वो कांग्रेस की इज्जत बचाएगी । टेन न्यूज़ विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02 फरवरी 2025): कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दिल्ली चुनाव में शनिवार को चाँदनी चौक एवं नई दिल्ली में जन सभा करे | बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियां जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही हैं। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए।

प्रचार पर खर्च, लेकिन जनता बेहाल

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने 450 करोड़ रुपये अपने प्रचार में खर्च किए, जबकि मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये सिर्फ अपनी छवि चमकाने में लगा दिए। उन्होंने कहा कि जनता को अब टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी के हालात से यह तय करना चाहिए कि सरकारें उनके लिए क्या कर रही हैं।

रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले खेती, छोटी दुकानें, छोटे व्यवसाय और सरकारी संस्थान रोजगार देते थे, लेकिन अब मोदी सरकार ने सरकारी संस्थानों को बेच दिया और निजीकरण की नीति अपना ली। इससे स्थायी नौकरियां खत्म हो रही हैं और युवा बेरोजगार हो रहे हैं।

सरकारी पद खाली, लेकिन भर्तियां नहीं

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रहीं। दिल्ली में भी करीब 25,000 सरकारी पद खाली हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार इन्हें भरने की कोई योजना नहीं बना रही।

जनता के पैसे अरबपतियों को दिए जा रहे हैं

प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सारे पोर्ट, एयरपोर्ट, कोयला खदानें, पॉवर सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर बड़े उद्योगपतियों को सौंप दिए। इससे आम जनता को मिलने वाले रोजगार के अवसर खत्म हो गए और देश की संपत्ति चंद लोगों के हाथ में सिमट गई।

बजट में महंगाई पर कोई चर्चा नहीं

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार के बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आम जनता अपने परिवार का खर्च चलाने में परेशान है, लेकिन सरकारें जनता की तकलीफों को अनदेखा कर रही हैं।

इनकम टैक्स में छूट, लेकिन कितने लोग 12 लाख कमा रहे हैं?

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स फ्री कर दिया, लेकिन देश में कितने लोग 12 लाख सालाना कमा रहे हैं? उन्होंने बताया कि सिर्फ 7 करोड़ लोग ही टैक्स भर रहे हैं, क्योंकि बाकी जनता की आमदनी इतनी ही नहीं है।

जीएसटी से बढ़ी महंगाई

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया, जिससे रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी महंगी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की आय नहीं बढ़ी, लेकिन महंगाई कई गुना बढ़ गई है, जिससे लोगों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है।

कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के लिए योजनाएं

प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां जनता की भलाई के लिए काम किया जा रहा है। कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बीजेपी और आप इन सफलताओं को छिपाने में लगी हुई हैं।

जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी केवल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी रहती हैं, जबकि असली मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी भर्तियों पर कोई बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि जनता को अब सच समझना होगा और चुनावों में सोच-समझकर वोट डालना होगा।

जनता को खुद तय करना होगा भविष्य

प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता को अब अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो सिर्फ अमीरों के लिए न सोचकर सभी नागरिकों के लिए काम करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे झूठे प्रचार में न आएं और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं।

जन सभा में भीड़ राहुल और प्रियंका को देखने जरूर आती है । लेकिन क्या वोट प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में बढ़ेगा ? कांग्रेस अपना खाता खोलेगी ? सोनिया गांधी एवं उनके बच्चे संसद में जा बैठे है । कांग्रेस का दिल्ली में वारिस कौन होगा ? क्या कांग्रेस दिल्ली में इज्जत बचाएगी
? इन्ही सवालों का जवाब शायद मिलेगा 8 फरवरी को ।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।