नोएडा में दिव्य श्री राम कथा के पहले दिन पहुंचे हिमाचल प्रदेश राज्यपाल महामहिम, गौतमबुद्ध नगर सांसद भी हुए शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02 फरवरी 2025): श्री जी रसोई की सहायतार्थ 1 1 फरवरी से दिव्य श्री राम कथा का प्रथम चरण नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई। कथा व्यास परम पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज के श्री मुख से भगवान राम के जीवन से सीख लेने और उनके जीवन का अनुसरण करने का मार्गदर्शन मिला।आज की कथा मैं महाराज जी ने भगवान शंकर देवी सती एवं भक्तराज ध्रुव के साथ-साथ बहुत सारी कथाएं सुनाई।

कथा के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल, गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एचपीडीए के सीईओ नितिन गौड़, मुखिया यजमान नवेध शर्मा के साथ अनेक गणमन्यौ एवं भक्तों ने कथा का श्रवण किया।

नोएडा के संरक्षक महेश गुप्ता ने सबसे निवेदन किया कि सभी भक्त अधिक से अधिक संख्या में आएं और पुण्य प्राप्त करें। आज की कथा में काई ऐसे प्रसंग आए जब भक्त भाव विभोर हुए।

नेवैद्य शर्मा, परमात्मा शरण बंसल, धर्मपाल गोयल, एन के अग्रवाल, एस एन गोयल, प्रमोद शर्मा, संजय गोयल, संजय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल , महेंद्र शाह, विमल अग्रवाल, मुकुल वाजपेयी, राजीव अजमानी, संदीप तायल, पवन शर्मा, संजय बाली, अजय पुन्डीर, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।