ग्रामीणों को राहत: नोएडा प्राधिकरण ने 23 प्लॉट के आवेदन पत्र किए वितरित

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (31 जनवरी 2025): आज नोएडा के विधायक पंकज सिंह की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 5% आबादी प्लॉट के लिए किसानों और उनके उत्तराधिकारियों को आवेदन पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में किया गया।

कार्यक्रम में पंकज सिंह के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम और आवासीय प्लॉट विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजय बघेल भी उपस्थित रहे। इस दौरान कुल 23 प्लॉट, जिनका क्षेत्रफल लगभग 4,400 वर्ग मीटर है, के लिए पात्र किसानों को आवेदन पत्र सौंपे गए।

विधायक पंकज सिंह ने बताया कि जनवरी 2017 से दिसंबर 2024 तक नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 2,226 प्लॉट (कुल क्षेत्रफल 3,09,760 वर्ग मीटर) के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं। यह प्रक्रिया नोएडा प्राधिकरण की नीति के तहत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों और उनके परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से की जा रही है।

 

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 5% आबादी प्लॉट देने की नीति लागू की गई है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ की जा रही है, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को उनका हक मिल सके।

इस अवसर पर उपस्थित सभी किसानों और ग्रामीणों ने विधायक और प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में किसानों और नोएडा प्राधिकरण के बीच संवाद और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक महाप्रबंधक रमेश रावत, रमाकुशवाहा, और अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।