नई दिल्ली (30 जनवरी 2025): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए उनपर राजनीति करने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर भड़कते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर राजीव कुमार को राजनीति करनी है, तो खुद चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि दो दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
चुनाव आयोग पर तीखा हमला
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा,
“दिल्ली में खुलेआम पैसे और चादरें बांटी जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिख रहा। चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। उन्होंने चुनाव आयोग की साख को जितना नुकसान पहुंचाया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।”
उन्होंने यहां तक कह दिया कि चुनाव आयोग को खुद किसी सीट से चुनाव लड़ लेना चाहिए।
“जेल भेज सकते हैं, लेकिन डरूंगा नहीं”
केजरीवाल ने दावा किया कि जल्द ही उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
“मुझे पता है कि दो दिन में ये लोग मुझे जेल में डाल देंगे। डाल दें, मैं डरता नहीं हूं। जिस भाषा में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है, वह राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई है।”
“यमुना का जहर” पर सफाई और खुली चुनौती
केजरीवाल ने अपने “यमुना में जहर” वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पानी में अमोनिया और क्लोरीन का जहरीला मिश्रण था, जिससे दिल्ली की जनता की जान खतरे में थी। उन्होंने मीडिया के सामने पानी की बोतलें दिखाते हुए चुनौती दी कि गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसे पीकर दिखाएं।
ECI ने फिर भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को 31 जनवरी तक पांच सवालों के जवाब देने को कहा है, क्योंकि उनके पिछले 14 पन्नों के जवाब को आयोग ने अस्वीकार कर दिया। भाजपा और हरियाणा सरकार की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल का बयान “दुष्प्रचार” फैलाने वाला था।
अब सवाल यह है कि क्या केजरीवाल की जेल जाने की आशंका सच साबित होगी, या आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाएगी?
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।