AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के लिए प्रचार करने हैदराबाद से आए AAP कार्यकर्ता ने बता दी असदुद्दीन ओवैसी की सच्चाई! | ओखला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है, और हर पार्टी अपनी रणनीति के तहत प्रचार में जुटी हुई है। इस बार ओखला विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवारों के बीच सीधा संघर्ष देखने को मिल रहा है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के समर्थन में हैदराबाद से आए कार्यकर्ताओं ने टेन न्यूज से बातचीत के दौरान AIMIM और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा और अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की जीत का दावा किया।

हैदराबाद से आए AAP कार्यकर्ताओं की राय

हैदराबाद से ओखला विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता सादिक बिन यूसुफ ने कहा, मैं 2018 में हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ से चुनाव लड़ चुका हूं। वहां की स्थिति यह है कि AIMIM केवल 7-10 सीटों पर चुनाव लड़ती है, लेकिन उनकी खराब कार्यशैली के कारण वे कई सीटें हार जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि AIMIM विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देती, बल्कि सांप्रदायिक राजनीति पर जोर देती है।

यूसुफ ने आगे कहा कि, हैदराबाद में सीवरेज सिस्टम खराब है, सड़कों की हालत जर्जर है, लेकिन ओवैसी इन मुद्दों को नहीं उठाते। दूसरी तरफ, ओखला विधानसभा में हिंदू और मुस्लिम मिलकर विकास की राजनीति कर रहे हैं। यहां केवल अमानतुल्लाह खान और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखा जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि ओखला में AIMIM के उम्मीदवार को केवल शाहीन बाग और अबू फजल एन्क्लेव जैसे इलाकों से थोड़े वोट मिल सकते हैं, लेकिन बाकी डिवीजनों में आम आदमी पार्टी को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों का समर्थन प्राप्त है।

‘बीजेपी वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में’

हैदराबाद से आए कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस और AIMIM के बीच अप्रत्यक्ष गठबंधन है। उन्होंने कहा कि ,बीजेपी सीधे आम आदमी पार्टी से मुकाबला नहीं कर रही है, बल्कि मुस्लिम वोटों को विभाजित करने की रणनीति अपना रही है। भाजपा को पता है कि अगर मुस्लिम वोट एकजुट रहे तो अमानतुल्लाह खान ही जीतेंगे, इसलिए उन्होंने AIMIM और कांग्रेस को मैदान में उतारा है ताकि वोट बंट जाएं।

‘AAP की योजनाएं अन्य राज्यों में हो रही हैं लागू’

एक अन्य कार्यकर्ता जुनैद अहमद खलील, जो बोधन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, ने कहा कि, आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नीतियों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। दिल्ली की तर्ज पर अब तेलंगाना में भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी का मॉडल सफल रहा है, जिसे दूसरे राज्य भी अपनाने लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ,ओवैसी साहब कहते हैं कि उनका उम्मीदवार ओखला में जीत रहा है, लेकिन उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है। अगर AIMIM विकास कार्यों में विश्वास रखती तो हैदराबाद की जनता उनसे सवाल पूछती। वहां की हालत खराब है, सरकारी स्कूल और अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इन बुनियादी सुविधाओं को सुधारने का काम किया है।

ओखला में कौन होगा विजेता?

ओखला विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होता जा रहा है। जहां आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं, वहीं कांग्रेस और AIMIM भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। हैदराबाद से आए कार्यकर्ताओं ने ओखला की जनता से अपील करते हुए कहा कि, आपको किसी भी पार्टी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। ओखला की जनता पढ़ी-लिखी और समझदार है, और वह विकास की राजनीति को ही वोट देगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट पर मुकाबला तीखा होता जा रहा है। AIMIM और कांग्रेस जहां मुस्लिम वोटों पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की रणनीति भी अप्रत्यक्ष रूप से वोटों के ध्रुवीकरण की ओर इशारा कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओखला की जनता किसे अपना नेता चुनती है।

ओखला विधानसभा चुनाव को लेकर आपकी क्या राय है? हमें टेन न्यूज नेशनल यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।