ग्रेटर नोएडा: वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर बैठे उद्यान विभाग के कर्मचारी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30 जनवरी 2025): वेतन नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे महागुन माइवुड्स सोसायटी के हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल कर दी, जिससे सोसायटी में रहने वाले हजारों परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दिसंबर से वेतन नहीं दिया गया है, और जनवरी समाप्त होने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
महागुन माइवुड्स सोसायटी में कुल 21 टावर बने हुए हैं, जिनमें 4,700 से अधिक परिवार रहते हैं। निवासियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी सुरक्षाकर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ और प्लंबर सहित अन्य कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर जा चुके हैं। इन हड़तालों की वजह से सोसायटी के दैनिक कार्यों में रुकावट आती है और निवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि वे हर महीने नियमित रूप से मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता। कई बार शिकायतें प्राधिकरण और जिला प्रशासन तक पहुंचाई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
हार्टिकल्चर कर्मचारियों का कहना है कि वे लगातार प्रबंधन से वेतन की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है। कई कर्मचारियों के लिए यह स्थिति आर्थिक रूप से बहुत कठिन हो गई है।सोसायटी वासियों ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान को सुनिश्चित कराने की मांग की है। वहीं, प्रबंधन की ओर से इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।