दिल्ली विधानसभा चुनाव: ओखला विधानसभा में तीन मुस्लिम कैंडिडेट अपने ही पार्टियों का बिगाड़ सकते हैं खेल!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में ओखला विधानसभा (Okhla Vidhan Sabha) क्षेत्र में प्रत्याशियों का मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। ओखला विधानसभा में जहां सरिता विहार , जामिया, जसोला और ओखला जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं। वहां तीन बड़े मुस्लिम दावेदार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) , कांग्रेस (Congress) और एआइएमआइएम (AIMIM) के पाले से चुनाव में उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तरफ से हिंदू प्रत्याशी को उतारा है। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है।
ओखला विधानसभा क्षेत्र से जहां आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को अपना प्रत्याशी बनाया है जो कि वर्तमान में भी यहां से विधायक हैं ।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अरीबा खान (Ariba Khan) को मैदान में उतारा है जो अभी सीटिंग काउंसलर हैं। एआइएमआइएम ने ओखला विधानसभा सीट पर शिफा उर रहमान (Shifa Ur Rehman) को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि शिफा उर रहमान जो एआइएमआइएम (AIMIM );के प्रत्याशी हैं , शाहीन बाग धरना प्रदर्शन के मुख्य रणनीतिकार और दिल्ली दंगों के आरोपों में अभी जेल में बंद है । हालांकि अदालत ने इन्हें कस्टडी पैरोल पर चुनाव प्रचार करने के लिए 5 से 6 दिन का समय दिया है। ऐसे में यह स्वाभाविक बात है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इन प्रत्याशियों के चाहने वाले मतदाता सामुदायिक रूप से इन तीनों प्रत्याशियों में बट जाएंगे। यह देखना होगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी इन तीनों प्रत्याशियों के आपसी मतभेद का फायदा उठाते हुए इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर सकती है?
बुधवार को ओखला विधानसभा में एआइएमआइएम (AIMIM) के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शिफा उर रहमान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने स्कूल और अन्य फ्री सुविधाओं को खोखला दावा करार दिया। ओवैसी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पानी फ्री होने के बावजूद भी ओखला में ₹20 की बोतल का पानी लोग खरीद कर पीते हैं । इसी कड़ी में ओवैसी ने यह भी सवाल उठाया की आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल से तुरंत रिहाई मिल जाती है जबकि हमारे नेताओं ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) और शिफा उर रहमान (Shifa Ur Rahman) को नहीं मिलता है। यह तो सरकार और न्यायालय का दोहरा व्यवहार है।
ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पदयात्रा भी निकाला एवं एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी की जनसभा में दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के भी तमाम बड़े मुस्लिम नेता मौजूद रहे। इस दौरान ओवैसी ने अपने प्रत्याशी शिफा उर रहमान के लिए प्रचार किया एवं उनके लिए जनता से वोट मांगे।
ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कहा कि कोविड के दौरान अरविंद केजरीवाल ने निजामुद्दीन मरकस को बदनाम किया, उसे टारगेट किया। इसलिए ओखला की जनता को कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए इस अन्याय का अब बदला लेने का समय आ गया है। ओवैसी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना का बहाना लेकर शाहीन बाग में चल रहे CAA और NRC के खिलाफ धरने को खत्म करने का षड्यंत्र रचा था। इसलिए ओखला की जनता को इसका भी बदल इस चुनाव में लेनी चाहिए और एआइएमआइएम (AIMIM) के प्रत्याशी शिफा और रहमान के पक्ष में अपना मतदान करना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने चुनावी मंच से यह विचार व्यक्त किया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को एक मुस्लिम नेता होने के नाते उन्हें मुस्लिम समुदाय से आने के नाते हमें एक होकर ओखला का चुनाव लड़ना चाहिए जिससे हमारा फायदा कोई और ना उठा सके।
बता दें कि यहां से तीन पार्षद भारतीय जनता पार्टी के और दो पार्षद कांग्रेस के हैं वहीं आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान वर्तमान विधायक है। कांग्रेस के प्रत्याशी अरीबा खान अभी सीटिंग काउंसलर है। टेन न्यूज़ के संवाददाता ने जागरूक मतदाताओं से बात करने के दौरान यह पाया कि तीनों ही मुस्लिम प्रत्याशी जो आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और एआइएमआइएम से खड़े हैं ,इनके मतदाता आपस में बंटे हुए हैं। बातचीत के दौरान इस बात की संभावना दिख रही थी कि भारतीय जनता पार्टी अपना सीट निकाल सकती है।
ओखला विधानसभा में केजरीवाल सरकार के द्वारा किए गए शाहीन बाग और जसोल जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में सीवर और सड़क की समस्याएं गंभीर दिख रही है। दिल्ली में अन्य जगहों की अपेक्षा ओखला में दिल्ली सरकार की फ्री सेवाएं खोखला दावा साबित होती है।
अब ऐसे में यहां देखना दिलचस्प होगा कि तीन मुस्लिम प्रत्याशियों के बीच में भारतीय जनता पार्टी का हिंदू प्रत्याशी क्या यह सीट जीत सकता है? हालांकि इसका वास्तविक जवाब आपको आने वाले 8 फरवरी को मतगणना के दिन ही मिल पाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।