ओखला में मंच से गरजे असदुद्दीन ओवैसी, “इन जालिमों के खिलाफ कौन लड़ेगा…”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29 जनवरी 2025):आगामी 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज ओखला में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस बार ओखला में “जालिम नहीं, मजलूम” कामयाब होगा। उन्होंने ओखला के मतदाताओं से AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान को समर्थन देने की अपील की।

केजरीवाल सरकार पर हमला

ओवैसी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता भ्रष्टाचार और शराब नीति के मामलों में जेल गए, लेकिन आसानी से जमानत भी मिल गई। उन्होंने सवाल किया कि जब आम आदमी पार्टी के नेताओं को न्याय मिल सकता है, तो ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण “गरीब और कमजोर” लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता।

बीजेपी और कांग्रेस पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने UAPA और ट्रिपल तलाक कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इन कानूनों का सबसे ज्यादा शोषण मुस्लिम समाज के खिलाफ किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार मुस्लिमों को दबाने का काम कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इस अन्याय के खिलाफ खड़ी नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि ओखला की जनता को अपनी ताकत पहचाननी होगी और AIMIM को जिताना होगा।

ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान का मुद्दा उठाया

ओवैसी ने अपने भाषण में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन के बेटे को पांच साल तक अपने पिता का हाथ तक पकड़ने का मौका नहीं मिला, जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं को बार-बार जेल से राहत मिल जाती है। उन्होंने ओखला की जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में इंसाफ के लिए वोट करें।

मतदाताओं से पतंग पर वोट देने की अपील

अपने संबोधन के अंत में ओवैसी ने ओखला की जनता से AIMIM के “पतंग” चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक उम्मीदवार को जिताने के लिए नहीं, बल्कि एक संदेश देने के लिए है कि जालिम नहीं, मजलूम कामयाब होगा। उन्होंने लोगों से 5 फरवरी को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर “जुल्म” के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होंगे और 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।