केपटाउन में मनाया भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 जनवरी, 2025)

सेक्टर 74 स्थित नोएडा की सबसे बड़ी सोसायटी केपटाउन के निवासियों ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष उत्साह और जोश के साथ भव्य समारोह मनाया। इस अवसर पर, केपटाउन एओए ने पूरे दिन चलने वाले एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केपटाउन के 5000 फ्लैट धारकों परिवारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 10 बजे केपटाउन ऐ ओ ऐ अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा सोसायटी में रहने वाले सेना के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद केपटाउन की महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा, केपटाउन एओए ने केपटाउन निवासियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और केपटाउन के छात्रों को शैक्षिक और खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया। कौन बनेगा करोड़पति से प्रसिद्ध हुए डाक्टर नीरज सक्सेना, माधुरी मिश्रा, सत्यभामा, हीरल, गर्व सिंगला, परमानन्द गोयल, बलदेव राज आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

केपटाउन एओए के अध्यक्ष ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। हमें इस अवसर पर अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, हमें अपनी साँस्कृतिक विविधताओं में समावेशी दृष्टिकोण के साथ देश की प्रगति, एकता और अखण्डता के लिये अपने अपने स्तर पर लगातार प्रयास करते रहना होगा।
ज्ञात हो कि केपटाउन ऐ ओ ऐ द्वारा बिल्डर से सोसायटी का हैंडओवर लेने के बाद यह सबसे पहला राष्ट्रीय उत्सव मनाया गया इसलिए केपटाउन को विशेष रूप से तिरंगा रोशनी और फव्वारों से सजाया गया है और खाने पीने और सजावटी सामान की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।